ETV Bharat / bharat

Narayan Chandel: दुष्कर्म मामले में विशेष न्यायाधीश ने खारिज की नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की अग्रिम जमानत याचिका - महिला थाना रायपुर

शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला से दुष्कर्म के मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को फिलहाल जिला न्यायालय से कोई राहत नहीं मिल पाई है. विशेष न्यायाधीश ने आरोपी पलाश की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. मामले में पलाश फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. rape accused Palash Chandel

rape accused Palash Chandel
पलाश चंदेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 4:55 PM IST

जांजगीर: आदिवासी महिला से दुष्कर्म मामले के आरोपी पलाश चंदेल की ओर से शनिवार को जिला न्यायलय के विशेष न्यायाधीश के सामने अग्रिम जमानत याचिका पेश की गई. स्पेशल जज ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. विशेष न्यायलय की ओर से छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पलाश चंदेल की मुसीबत बढ़ गई है. पलाश फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है.

महिला गर्भवती हुई तो धोखे से कराया गर्भपात: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर एक आदिवासी महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने 19 जनवरी 2023 को रायपुर के महिला थाने में शिकायत की. महिला के साथ जांजगीर चांपा निवासी पलाश चंदेल पिता नारायण चंदेल ने रेप किया और जब वह गर्भवती हो गई तो धोखे से गर्भपात भी कराया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पलाश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

फेसबुक के जरिए हुआ था संपर्क: शिकायत करने वाली महिला सरकारी नौकरी करती है. उसने बताया कि "वर्ष 2018 में फेसबुक के माध्यम से पलाश चंदेल से उसका संपर्क हुआ था." पीड़िता ने आरोप लगाया है कि "शादी करने के नाम पर पलाश लंबे समय से उसका शोषण करता रहा. आरोपी को ये भी मालूम था कि पीड़िता आदिवासी वर्ग से है और शादीशुदा है. उसका अपने पति से संबंध ठीक नहीं है. पलाश ने उसे अपने झांसा मे लेकर शादी करने का भरोसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाया."

BJP MLA son accused of Rape: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर एफआईआर का मामला, कोर्ट ने शासन को दिया नोटिस


रुतबे का दिखाया डर, नौकरी से बाहर करने की भी दी धमकी: पीड़ित महिला के मुताबिक "आरोपी की ओर से लगातार किए जा रहे शारीरिक शोषण से वह 2021 में गर्भवती हो गई. लेकिन पलाश ने धोखे से उसका गर्भपात करा दिया." पीड़िता ने आरोप लगाया है कि "पलाश अपने पिता नारायण चंदेल के रुतबे का डर दिखाकर धमकाता था और उसे नौकरी से भी बाहर करने की धमकी देता था."

फरार पलाश चंदेल को अब तक नहीं पकड़ पाई पुलिस: डराने धमकाने और यौन शोषण से त्रस्त होकर महिला ने रायपुर आकर अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्य महिला आयोग, महिला थाना रायपुर में शिकायत की. इसके बाद आरोपी पर मामला दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद से ही पलाश चंदेल लगातार फरार चल रहा है जिसकी खोजबीन की जा रही है लेकिन अब तक पुलिस पलाश चंदेल को पकड़ नहीं पाई है.

जांजगीर: आदिवासी महिला से दुष्कर्म मामले के आरोपी पलाश चंदेल की ओर से शनिवार को जिला न्यायलय के विशेष न्यायाधीश के सामने अग्रिम जमानत याचिका पेश की गई. स्पेशल जज ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. विशेष न्यायलय की ओर से छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पलाश चंदेल की मुसीबत बढ़ गई है. पलाश फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है.

महिला गर्भवती हुई तो धोखे से कराया गर्भपात: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर एक आदिवासी महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने 19 जनवरी 2023 को रायपुर के महिला थाने में शिकायत की. महिला के साथ जांजगीर चांपा निवासी पलाश चंदेल पिता नारायण चंदेल ने रेप किया और जब वह गर्भवती हो गई तो धोखे से गर्भपात भी कराया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पलाश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

फेसबुक के जरिए हुआ था संपर्क: शिकायत करने वाली महिला सरकारी नौकरी करती है. उसने बताया कि "वर्ष 2018 में फेसबुक के माध्यम से पलाश चंदेल से उसका संपर्क हुआ था." पीड़िता ने आरोप लगाया है कि "शादी करने के नाम पर पलाश लंबे समय से उसका शोषण करता रहा. आरोपी को ये भी मालूम था कि पीड़िता आदिवासी वर्ग से है और शादीशुदा है. उसका अपने पति से संबंध ठीक नहीं है. पलाश ने उसे अपने झांसा मे लेकर शादी करने का भरोसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाया."

BJP MLA son accused of Rape: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर एफआईआर का मामला, कोर्ट ने शासन को दिया नोटिस


रुतबे का दिखाया डर, नौकरी से बाहर करने की भी दी धमकी: पीड़ित महिला के मुताबिक "आरोपी की ओर से लगातार किए जा रहे शारीरिक शोषण से वह 2021 में गर्भवती हो गई. लेकिन पलाश ने धोखे से उसका गर्भपात करा दिया." पीड़िता ने आरोप लगाया है कि "पलाश अपने पिता नारायण चंदेल के रुतबे का डर दिखाकर धमकाता था और उसे नौकरी से भी बाहर करने की धमकी देता था."

फरार पलाश चंदेल को अब तक नहीं पकड़ पाई पुलिस: डराने धमकाने और यौन शोषण से त्रस्त होकर महिला ने रायपुर आकर अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्य महिला आयोग, महिला थाना रायपुर में शिकायत की. इसके बाद आरोपी पर मामला दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद से ही पलाश चंदेल लगातार फरार चल रहा है जिसकी खोजबीन की जा रही है लेकिन अब तक पुलिस पलाश चंदेल को पकड़ नहीं पाई है.

Last Updated : Mar 26, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.