ETV Bharat / bharat

वेलकम टू बजरंगपुर में कुछ अलग राेल में नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े

फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने ETV भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. श्रेयस ने अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू बजरंगपुर के बारे में जानकारी दी. वेलकम टू बजरंगपुर की कहानी गांव के पृष्ठभूमि पर आधारित है. पढ़ें ETV भारत से अभिनेता श्रेयस तलपड़े की बातचीत के मुख्य अंश....

वेलकम
वेलकम
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 7:49 AM IST

हैदराबाद : रामोजी फिल्म सिटी में वेलकम टू बजरंगपुर की शूटिंग चल रही है. फिल्म में लीड रोल जाने माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े निभा रहे हैं. इस बीच ETV भारत ने वेलकम टू बजरंगपुर के सेट पर जाकर श्रेयस तलपड़े से खास बातचीत की. पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश-

सवाल: क्या वेलकम टू बजरंगपुर मूवी, वेलकम टू सज्जनपुर की सीक्वल है?

फिल्म वेलकम टू बजरंगपुर पर बातचीत करते अभिनेता श्रेयस तलपड़े

जवाब- नहीं, ये दोनों कहानियां अलग-अलग हैं. वेलकम टू बजरंगपुर की कहानी अलग है. वेलकम टू बजरंगपुर की कहानी फॉरेन से आई एक महिला पर आधारित है.

सवाल: जैसा कि आप ज्यादातर मूवी में कॉमेडी करते नजर आते हैं तो क्या इस फिल्म में कॉमेडी करते हुए या कुछ अलग करते हुए दिखेंगे?

जवाब: यह फिल्म कॉमेडी है तो इसमें कॉमेडी तो होगी ही. इसके अलावा इस मूवी में मैंने एक पढ़े लिखे युवक का किरदार निभाया है. जो कि फॉरेन से आई हुई महिला की मदद करता है.

सवाल: आपने बॉलीवुड में आंखें मूवी से शुरुआत की थी. जिसमें एक छोटे-से चाय वाले का रोल मिला था, उसके बाद आपके लाइफ में टर्निंग पॉइंट आया, जो कि 'इकबाल' था. जिसने आपकी लाइफ चेंज कर दी. कैसा रहा वो सफर?

जवाब: हंसते हुए श्रेयस ने कहा कि चाय वाले का रोल हमेशा सफल ही होता है. मैं खुश हूं कि आपने मेरे बारे में रिसर्च और होमवर्क बहुत अच्छा किया है. आगे श्रेयस ने कहा कि आंखें मूवी में अमिताभ बच्चन के साथ दो सीन करने को मिले थे. वैसे मैं अमिताभ बच्चन जी का बहुत बड़ा फैन हूं. उस समय और आज भी मेरे लिए बच्चन जी के साथ फ्रेम शेयर करना बहुत बड़ी बात है. इकबाल मेरे लाइफ में टर्निंग पॉइंट लाया. मैं जो कुछ भी हूं. इकबाल की बदौलत हूं. हैदराबाद के आंध्रा से ही मेरी सफर की शुरुआत हुई थी और इकबाल का शूट किया था.

सवाल: रामोजी फ़िल्म सिटी को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे. कैसा रहा आपका अब तक का एक्सपीरियंस. क्या आपने इससे पहले भी यहां फ़िल्म शूट किया है?

जवाब: रामोजी फ़िल्म सिटी इस धरती पर मेरी सबसे पसंदीदा शूटिंग की जगह है. जब कोई कहता है कि हम रोमजी फ़िल्म सिटी में शूट कर रहे हैं तो मैं बहुत खुश होता हूं. क्योंकि इस जगह की एनर्जी और वाइव्स बहुत एनरजेटिक और पॉजिटिव है. खुली जगह है, बहुत सारे पेड़ पौधे हैं और यहां के सितारे होटल में रहना अच्छा लगता है. इसके साथ ही होटल का खाना अच्छा लगता है. मैं यहां पर कई सालों से शूट कर रहा हूं. गोलमाल के हर एक पार्ट का शूट किया है. वेलकम टू सज्जनपुर भी यहीं पर शूट हुई थी और मैंने कई फिल्में यहां पर शूट की हैं. मैं रामोजी फिल्म सिटी को धन्यवाद करना चाहूंगा.

सवाल: वेलकम टू बजरंगपुर जो रामोजी फ़िल्म सिटी में शूट हो रही है, इसको लेकर आप अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे?

जवाब: फैंस से मैं यही कहना चाहूंगा कि उन्होंने अब तक मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं. मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि जब भी यह और मेरी बाकी आने वाली फिल्में रिलीज हो तो उसे प्यार दें और सपोर्ट करें.

इसे भी पढ़े: राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

हैदराबाद : रामोजी फिल्म सिटी में वेलकम टू बजरंगपुर की शूटिंग चल रही है. फिल्म में लीड रोल जाने माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े निभा रहे हैं. इस बीच ETV भारत ने वेलकम टू बजरंगपुर के सेट पर जाकर श्रेयस तलपड़े से खास बातचीत की. पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश-

सवाल: क्या वेलकम टू बजरंगपुर मूवी, वेलकम टू सज्जनपुर की सीक्वल है?

फिल्म वेलकम टू बजरंगपुर पर बातचीत करते अभिनेता श्रेयस तलपड़े

जवाब- नहीं, ये दोनों कहानियां अलग-अलग हैं. वेलकम टू बजरंगपुर की कहानी अलग है. वेलकम टू बजरंगपुर की कहानी फॉरेन से आई एक महिला पर आधारित है.

सवाल: जैसा कि आप ज्यादातर मूवी में कॉमेडी करते नजर आते हैं तो क्या इस फिल्म में कॉमेडी करते हुए या कुछ अलग करते हुए दिखेंगे?

जवाब: यह फिल्म कॉमेडी है तो इसमें कॉमेडी तो होगी ही. इसके अलावा इस मूवी में मैंने एक पढ़े लिखे युवक का किरदार निभाया है. जो कि फॉरेन से आई हुई महिला की मदद करता है.

सवाल: आपने बॉलीवुड में आंखें मूवी से शुरुआत की थी. जिसमें एक छोटे-से चाय वाले का रोल मिला था, उसके बाद आपके लाइफ में टर्निंग पॉइंट आया, जो कि 'इकबाल' था. जिसने आपकी लाइफ चेंज कर दी. कैसा रहा वो सफर?

जवाब: हंसते हुए श्रेयस ने कहा कि चाय वाले का रोल हमेशा सफल ही होता है. मैं खुश हूं कि आपने मेरे बारे में रिसर्च और होमवर्क बहुत अच्छा किया है. आगे श्रेयस ने कहा कि आंखें मूवी में अमिताभ बच्चन के साथ दो सीन करने को मिले थे. वैसे मैं अमिताभ बच्चन जी का बहुत बड़ा फैन हूं. उस समय और आज भी मेरे लिए बच्चन जी के साथ फ्रेम शेयर करना बहुत बड़ी बात है. इकबाल मेरे लाइफ में टर्निंग पॉइंट लाया. मैं जो कुछ भी हूं. इकबाल की बदौलत हूं. हैदराबाद के आंध्रा से ही मेरी सफर की शुरुआत हुई थी और इकबाल का शूट किया था.

सवाल: रामोजी फ़िल्म सिटी को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे. कैसा रहा आपका अब तक का एक्सपीरियंस. क्या आपने इससे पहले भी यहां फ़िल्म शूट किया है?

जवाब: रामोजी फ़िल्म सिटी इस धरती पर मेरी सबसे पसंदीदा शूटिंग की जगह है. जब कोई कहता है कि हम रोमजी फ़िल्म सिटी में शूट कर रहे हैं तो मैं बहुत खुश होता हूं. क्योंकि इस जगह की एनर्जी और वाइव्स बहुत एनरजेटिक और पॉजिटिव है. खुली जगह है, बहुत सारे पेड़ पौधे हैं और यहां के सितारे होटल में रहना अच्छा लगता है. इसके साथ ही होटल का खाना अच्छा लगता है. मैं यहां पर कई सालों से शूट कर रहा हूं. गोलमाल के हर एक पार्ट का शूट किया है. वेलकम टू सज्जनपुर भी यहीं पर शूट हुई थी और मैंने कई फिल्में यहां पर शूट की हैं. मैं रामोजी फिल्म सिटी को धन्यवाद करना चाहूंगा.

सवाल: वेलकम टू बजरंगपुर जो रामोजी फ़िल्म सिटी में शूट हो रही है, इसको लेकर आप अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे?

जवाब: फैंस से मैं यही कहना चाहूंगा कि उन्होंने अब तक मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं. मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि जब भी यह और मेरी बाकी आने वाली फिल्में रिलीज हो तो उसे प्यार दें और सपोर्ट करें.

इसे भी पढ़े: राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

Last Updated : Jul 27, 2021, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.