नई दिल्ली : विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ कुलदीप सिंह को अगले आदेश तक सीआरपीएफ महानिदेशक का प्रभार दिया गया है.
कुलदीप महानिदेशक सीआरपीएफ एपी माहेश्वरी के उत्तराधिकारी के चुने जाने तक या अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक यह प्रभार संभालेंगे.
एपी माहेश्वरी 28 फरवरी को सेवा मुक्त हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : राहुल के 'उत्तर-दक्षिण' बयान से कांग्रेस में मची खलबली? G-23 नेता जम्मू में कर सकते हैं बड़ा धमाका!