लखनऊ: उत्तर प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को वॉकओवर दे दिया है. समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि उन्नाव में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से (उन्नाव) आशा सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्नाव की इस मां के सामने सपा का कोई प्रत्याशी नहीं होगा, उन्हें समाजवादी पार्टी का पूर्ण समर्थन मिलेगा. जाहिर सी बात है कि कांग्रेस इस सीट पर आशा सिंह को उतारकर लगातार प्रचार प्रसार कर रही है कि कांग्रेसी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के हर पीड़ित के साथ खड़ी है. इसी सीट पर सपा ने समर्थन देकर कांग्रेस के साथ खुद को खड़ा कर लिया है.
कांग्रेस पार्टी ने 125 प्रत्याशियों की जो पहली सूची जारी की, उसमें उन्नाव सदर सीट से आशा सिंह को प्रत्याशी बनाया. पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस सीट को लेकर जमकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हों, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हों, अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू या फिर कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम. सभी उन्नाव में आशा सिंह को दिए गए टिकट को लेकर ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- mayawati birthday: पहले चरण की 53 सीटों पर बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी
अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस सीट पर आशा सिंह को समर्थन देकर एक दांव खेला है. सपा के समर्थन के बाद कांग्रेस की इस प्रत्याशी की चुनाव में जीत की दावेदारी भी काफी मजबूत मानी जाने लगी है.