ETV Bharat / bharat

सपा-बसपा-कांग्रेस मिल भी जाए तो नहीं हारेगी योगी सरकार : अठावले - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना बहुत कठिन है. सपा, बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हमें नहीं हरा सकता, क्योंकि योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में राज्य में कोई हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की तत्कालीन सरकार में दंगे हुए थे.

रामदास अठावले
रामदास अठावले
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:15 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री (Union minister for social justice) और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party of India-RPI) के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और कांग्रेस (Congress) का तीन-पक्षीय गठबंधन भी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly elections) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) को नहीं हरा सकता है. योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में शून्य दंगे हुए थे, जबकि राज्य में सपा और बसपा की तत्कालीन सरकार में हिंदू-मुस्लिम दंगे हुए हैं.

रामदास अठावले के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में आरपीआई प्रमुख ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना बहुत कठिन है. सपा, बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हमें नहीं हरा सकता, क्योंकि योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में राज्य में कोई हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की तत्कालीन सरकार में दंगे हुए थे.

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में, उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा घोषित योजनाओं से न केवल धर्म को लाभ हुआ है, बल्कि मुसलमानों को भी लाभ पहुंचा है. राज्य में मुसलमान खुश हैं, और यह सब नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात से संभव हुआ है. इसलिए मुझे लगता है कि भाजपा 2017 के चुनावों की तरह फिर से जीतेगी और इस बार हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी अपना पूरा समर्थन देगी.

पढ़ें : यूपी : ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी बस, तीन लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि हम उन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जो अत्यधिक दलित और मुस्लिम आबादी वाली हैं और वह इस एजेंडे पर चर्चा करने के लिए 31 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (deputy CM Keshav Prasad Maurya) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (state BJP president Swatantra Dev Singh) से मुलाकात करेंगे.

योगी सरकार के जनसंख्या नीति विधेयक के मसौदे (population policy bill) पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाल ही में घोषणा की कि जनसंख्या को नियंत्रित किया जाना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए, यह केंद्र और राज्य दोनों द्वारा भी किया जाना चाहिए. जनसंख्या में वृद्धि हमें गरीबी की ओर ले जा रहा है, लोग कम शिक्षित हो रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि मैंने संसद में यह भी प्रस्ताव रखा था कि 'हम दो, हमारे दो' के बजाय हमें 'हम दो, हमारा एक' पर ध्यान देना चाहिए.

नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री (Union minister for social justice) और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party of India-RPI) के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और कांग्रेस (Congress) का तीन-पक्षीय गठबंधन भी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly elections) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) को नहीं हरा सकता है. योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में शून्य दंगे हुए थे, जबकि राज्य में सपा और बसपा की तत्कालीन सरकार में हिंदू-मुस्लिम दंगे हुए हैं.

रामदास अठावले के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में आरपीआई प्रमुख ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना बहुत कठिन है. सपा, बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हमें नहीं हरा सकता, क्योंकि योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में राज्य में कोई हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की तत्कालीन सरकार में दंगे हुए थे.

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में, उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा घोषित योजनाओं से न केवल धर्म को लाभ हुआ है, बल्कि मुसलमानों को भी लाभ पहुंचा है. राज्य में मुसलमान खुश हैं, और यह सब नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात से संभव हुआ है. इसलिए मुझे लगता है कि भाजपा 2017 के चुनावों की तरह फिर से जीतेगी और इस बार हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी अपना पूरा समर्थन देगी.

पढ़ें : यूपी : ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी बस, तीन लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि हम उन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जो अत्यधिक दलित और मुस्लिम आबादी वाली हैं और वह इस एजेंडे पर चर्चा करने के लिए 31 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (deputy CM Keshav Prasad Maurya) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (state BJP president Swatantra Dev Singh) से मुलाकात करेंगे.

योगी सरकार के जनसंख्या नीति विधेयक के मसौदे (population policy bill) पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाल ही में घोषणा की कि जनसंख्या को नियंत्रित किया जाना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए, यह केंद्र और राज्य दोनों द्वारा भी किया जाना चाहिए. जनसंख्या में वृद्धि हमें गरीबी की ओर ले जा रहा है, लोग कम शिक्षित हो रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि मैंने संसद में यह भी प्रस्ताव रखा था कि 'हम दो, हमारे दो' के बजाय हमें 'हम दो, हमारा एक' पर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.