शिवमोगा : कोविड-19 के दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन का पता 53 वर्षीय व्यक्ति में चला है. यह 22 फरवरी को दुबई से बेंगलुरु आए थे. वे शिवमोगा में होम क्वारंटाइन हैं. उनके प्राथमिक संपर्कों में आए 9 लोगों को पता लगा है और उनका परीक्षण किया गया है. जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी.
दरअसल, शहर का एक व्यक्ति जनवरी में काम के लिए सऊदी अरब गया था. जब वे दुबई गए तो सऊदी की यात्रा की अनुमति नहीं थी. इसलिए वे 15 दिनों तक दुबई में रहे और फिर भारत के लिए उड़ान भरी. उन्होंने 21 फरवरी को दुबई छोड़ दिया और 22 फरवरी को बेंगलुरु लौट आए. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्राथमिक जांच की गई और वे बेंगलुरु से शिवमोगा वापस आ गए. इसके बाद एक सप्ताह तक घर पर रहे. तब इनमें भी कोई लक्षण नहीं थे. इन्होंने अपने स्टोर में काम भी किया.
वहीं बेंगलुरु के अधिकारियों को शिवमोगा के एक व्यक्ति में दक्षिण अफ्रीकी वायरस मिलने की सूचना कल रात दी गई. तब शिवमोगा स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत उनकी पत्नी और बेटे सहित उन्हें मैकगॉन कोविड अस्पताल भेज दिया. साथ ही 9 लोगों का स्वाब एकत्र किया गया है, जो वर्तमान में उस व्यक्ति के साथ प्राथमिक संपर्क में थे. उन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर : नागपुर में सात दिनों के लिए लगा लॉकडाउन
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि जो लोग व्यक्ति की दुकान पर आए थे, उनका भी स्वाब परीक्षण बहुत जल्द होगा. यह परीक्षण सर्जन डॉ. चंद्रशेखर के नेतृत्व में किया जा रहा है.