अलवर. साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर रविवार को घूमने के लिए राजस्थान के अलवर में स्थित सरिस्का पहुंचे. उन्होंने सरिस्का में सफारी का आनंद लिया. सफारी के दौरान टाइगर ST-30 देखकर वह रोमांचित हो गए. उसके बाद मिलर को पैंथर की भी साइटिंग हुई. इस दौरान उनके साथ सरिस्का का स्टाफ मौजूद रहा. सरिस्का का जंगल देखकर मिलन खासे खुश दिखाई दिए. उन्होंने अपने कैमरे में सरिस्का की फोटो कैद की.
सरिस्का एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटने लगा है. आए थे देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आ रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की सेटिंग होती है. इसलिए पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर घूमने के लिए सरिस्का पहुंचे. टहला रेंज के भगानी में उनको टाइगर और पैंथर की साइटिंग हुई. यह देखकर वो खासे रोमांचित नजर आए. उनके साथ सरिस्का के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. उन्होंने सरिस्का की विस्तार से उनको जानकारी दी. इस पर डेविड मिलर ने सरिस्का बाघ अभ्यारण की तारीफ की.
पढ़ें : गुजरात टाइटंस ने मेरा हर तरह से समर्थन किया : मिलर
उन्होंने सरिस्का में सुगम व्यवस्थाओं के लिए CCF और DFO का आभार जताया. टहला रेंज के ACF पंकज मीणा से बातचीत में मिलर ने कहा उसका वाइल्ड लाइफ का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस रहा है. सरिस्का में सरिस्का टाइगर रिजर्व में सांभर चीतल वाइल्ड बोर और वाइल्ड नेचर सबसे अलग है. सरिस्का का जंगल खूबसूरत है. तो यहां वन्यजीव की भी भरमार है. अलग-अलग प्रजातियों के बने जी देखने को मिलते हैं. मिलर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं, सरिस्का की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. सरिस्का रणथंभौर के विकल्प के रूप में तैयार हो रहा है. गर्मी के मौसम में जहां आमतौर पर बाघों की साइटिंग नहीं होती है. बता दें कि सरिस्का में इस समय अलग-अलग क्षेत्र में तीन से चार बाघों की सेटिंग हो रही है.