चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी (Indian National Congress) में एक बार फिर बगावत का माहौल देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने एक ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हैं. पार्टी नेताओं द्वारा G23 नेताओं को मनाने के प्रयासों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया कि झुकने और सलाम करने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन इतना सिर मत झुकाओ कि पगड़ी गिर जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि असंतुष्ट लोगों पर बहुत अधिक ध्यान देने से न केवल यथास्थिति कमजोर होती है, बल्कि विवाद भी तेज होता है. इससे कैडर हताश तो होगा ही, साथ ही असंतोष भी बढ़ेगा.
-
झुक कर सलाम करने में क्या हर्ज है मगर
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) March 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सर इतना मत झुकाओ कि दस्तार गिर पड़े
Indulging the dissenters - 'too much' - will not only undermine the authority but also encourage more dissent while discouraging the cadre at the same time. pic.twitter.com/59DuhBb5vI
">झुक कर सलाम करने में क्या हर्ज है मगर
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) March 23, 2022
सर इतना मत झुकाओ कि दस्तार गिर पड़े
Indulging the dissenters - 'too much' - will not only undermine the authority but also encourage more dissent while discouraging the cadre at the same time. pic.twitter.com/59DuhBb5vIझुक कर सलाम करने में क्या हर्ज है मगर
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) March 23, 2022
सर इतना मत झुकाओ कि दस्तार गिर पड़े
Indulging the dissenters - 'too much' - will not only undermine the authority but also encourage more dissent while discouraging the cadre at the same time. pic.twitter.com/59DuhBb5vI
पढ़ें: पंजाब: CM भगवंत मान ने जारी किया एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर, फोन पर शिकायत की सुविधा
16 मार्च को गुलाब नबी आजाद के घर G23 नेताओं की बैठक हुई थी. तब से, सोनिया गांधी के साथ G23 नेताओं की दो अलग-अलग बैठकों को सभी को एक साथ लाने और मतभेदों को सुलझाने के प्रयास के रूप में देखा गया है. जी23 के नेता आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. दरअसल, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सबसे पुरानी पार्टी के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की बैठकें जारी हैं. जहां पार्टी संगठन से नेताओं के पलायन को रोकने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं जी23 नेताओं में असंतोष है. G23 नेताओं ने रणनीतिक और संगठनात्मक स्तरों पर कमियों के बारे में चिंता व्यक्त की है. इन नेताओं के साथ सोनिया गांधी की बैठक को शीर्ष नेतृत्व द्वारा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन सभी को एक साथ लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.