नई दिल्ली : जी 23 नेताओं आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. लगभग 45 मिनट तक चली बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए.
जी23 नेताओं के चले जाने के बाद भी केसी वेणुगोपाल और दिग्विजय सिंह, सोनिया गांधी के आवास पर ही मौजूद रहे. सोनिया गांधी के साथ जी23 नेताओं की यह दूसरी बैठक है. वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने 18 मार्च को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
16 मार्च को गुलाब नबी आज़ाद के आवास पर G23 नेताओं की बैठक हुई थी. उसके बाद सोनिया गांधी के साथ G23 नेताओं की दो अलग-अलग बैठकों को सभी को एक साथ लाने और मतभेदों को हल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
दरअसल पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में सबसे पुरानी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में बैठकों का सिलसिला जारी है. एक तरफ जहां पार्टी संगठन से नेताओं के पलायन को रोकने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं जी23 नेताओं में असंतोष है. जी23 के नेता रणनीति और संगठन स्तर पर कमियों के बारे में मुखर रहे हैं. सोनिया गांधी की इन नेताओं से मुलाकात को शीर्ष नेतृत्व द्वारा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन सभी को एक साथ लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
पढ़ें- कांग्रेस के G-23 नेताओं का बयान- भाजपा को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी
पढ़ें- कांग्रेस नेताओं का कपिल सिब्बल पर पलटवार, अधीर रंजन बोले-कहां के नेता हैं सिब्बल, पता नहीं