ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी ने पंजाब कांग्रेस में विवाद के समाधान के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो जून के पहले सप्ताह में पीसीसी प्रमुख और पार्टी विधायकों से मुलाकात करेगी.

author img

By

Published : May 29, 2021, 5:47 PM IST

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो जून के पहले सप्ताह में पीसीसी प्रमुख और पार्टी विधायकों संग मुलाकात करेगी.

समिति ने इस विवाद को गृह कलेश बताते हुए कहा, उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले एक संयुक्त मोर्चा बनाने का काम दिया गया है और पार्टी सदस्यों के बीच के झगड़े को हल करना उसी कवायद का एक हिस्सा है.

पंजाब कांग्रेस विवाद पर बोले हरीश रावत

ये भी पढे़ं : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को बुलाना लोकतंत्र पर हमला, ऐसे कदम से अराजकता पैदा होगी : कांग्रेस

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस समिति का प्रमुख बनाया गया है. कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा, यह कोई संकट नहीं है, बल्कि घर के अंदर का विवाद है. मल्लिकार्जुन खड़गे और जेपी अग्रवाल की समिति एकजुट होकर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करेगी. पार्टी के सदस्यों के बीच जो विवाद पैदा हुआ है, उसे हम जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि हाल के कुछ हफ्तों में अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

ये भी पढे़ं : पाकिस्तान समेत इन देशों से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता, सरकार ने मंगाए आवेदन

इस बीच, जेपी अग्रवाल ने विश्वास जताया कि समिति इस मुद्दे को सुलझाने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा, 'हर समस्या का समाधान होता है. यही लोकतंत्र है, हम बैठेंगे, उन लोगों से सलाह लेंगे और निर्णय करेंगे.'

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो जून के पहले सप्ताह में पीसीसी प्रमुख और पार्टी विधायकों संग मुलाकात करेगी.

समिति ने इस विवाद को गृह कलेश बताते हुए कहा, उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले एक संयुक्त मोर्चा बनाने का काम दिया गया है और पार्टी सदस्यों के बीच के झगड़े को हल करना उसी कवायद का एक हिस्सा है.

पंजाब कांग्रेस विवाद पर बोले हरीश रावत

ये भी पढे़ं : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को बुलाना लोकतंत्र पर हमला, ऐसे कदम से अराजकता पैदा होगी : कांग्रेस

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस समिति का प्रमुख बनाया गया है. कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा, यह कोई संकट नहीं है, बल्कि घर के अंदर का विवाद है. मल्लिकार्जुन खड़गे और जेपी अग्रवाल की समिति एकजुट होकर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करेगी. पार्टी के सदस्यों के बीच जो विवाद पैदा हुआ है, उसे हम जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि हाल के कुछ हफ्तों में अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

ये भी पढे़ं : पाकिस्तान समेत इन देशों से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता, सरकार ने मंगाए आवेदन

इस बीच, जेपी अग्रवाल ने विश्वास जताया कि समिति इस मुद्दे को सुलझाने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा, 'हर समस्या का समाधान होता है. यही लोकतंत्र है, हम बैठेंगे, उन लोगों से सलाह लेंगे और निर्णय करेंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.