ETV Bharat / bharat

हिसार पहुंची गोवा पुलिस, सोनाली के फार्म हाउस और घर पर करेगी तफ्तीश - Sonali Phogat Death date

सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच (Sonali Phogat Murder Case ) के लिए गोवा पुलिस हरियाणा के हिसार जिले में पहुंच चुकी है. गोवा पुलिस की टीम इस समय सदर थाना हिसार में है. यह टीम पहले सोनाली के हिसार वाले फार्म हाउस (Goa Police Reach In Hisar Haryana) में जाएगी.

Sonali Phogat Murder Case
हिसार पहुंची गोवा पुलिस, सोनाली के फार्म हाउस और घर पर करेगी तफ्तीश
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 2:53 PM IST

हिसार: सोनाली फोगाट की हत्या मामले (Sonali Phogat Murder Case) की जांच के लिए गोवा पुलिस हिसार पहुंच गई है. टीम इस समय सदर थाना हिसार में है. यहां आमद दर्ज करने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ सोनाली के फार्म हाउस और संत नगर घर जाएगी. गोवा पुलिस यहां सबसे पहले सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि गोवा पुलिस पहले फार्म हाउस से सबूतों को इकट्ठा करेगी.

पहले हार्ट अटैक और फिर हत्या- गौरतलब है कि 23 अगस्त की सुबह गोवा के अंजुना में एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत हुई (Sonali Phogat Death date) थी. डॉक्टरों ने शुरुआत में इसे हार्ट अटैक बताया था. हालांकि सोनाली के परिवारवालों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए पीए सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया गया था. सोनाली फोगाट के भाई की ओर से गोवा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें सुधीर सांगवान पर कई संगीन आरोप लगाए गए थे. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

गोवा पुलिस हिसार पहुंच चुकी है.

गोवा पुलिस की जांच जारी, CBI जांच की उठी मांग- गोवा पुलिस सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच में जुटी हुई (Sonali Phogat murder case investigation) है और अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान औऱ सुखविंदर के अलावा दो ड्रग तस्कर और क्लब के मालिक फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस इस मामले में हत्या की वजह तलाशने में जुटी है. उधर सोनाली फोगाट के परिजन इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर परिवारवाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुके हैं. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है, लेकिन अगर हरियाणा सरकार की तरफ से सीबीआई जांच का अनुरोध होता है तो इसपर विचार किया जाएगा.

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने- पुलिस के मुताबिक जिस रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट को पेय पदार्थ में जबरन ड्रग दिया गया. वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों ने पेय पदार्थ में ड्रग मिलाकर सोनाली को पिलाने की बात मानी है. इस मामले में दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. एक वीडियो में पीए सुधीर सांगवान सोनाली को एक ड्रिंक पिला रहा है, पुलिस के मुताबिक इस ड्रिंक में ही ड्रग्स मिलाया गया था. एक अन्य वीडियो में सोनाली फोगाट लड़खड़ाते हुए चलती हैं और सुधीर सांगवान सोनाली को संभालता हुआ नजर आता है. पुलिस के मुताबिक ड्रिंग में ड्रग्स देने के बाद दोनों आरोपी सोनाली को वॉशरूम में ले गए और करीब 2 घंटे तक वहां रहे. इसके बाद वो सोनाली को लेकर होटल पहुंचे और फिर वहां से सोनाली को अस्पताल ले गए.

NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज- पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि कर्लीज क्लब में नशे से जुड़ी गतिविधियां होती हैं और इसकी जानकारी क्लब के प्रबंधन को भी है. जिसे देखते हुए पुलिस ने सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह के साथ एक ड्रग तस्कर और क्लब के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया.

सोनाली फोगाट फार्म हाउस चोरी मामला- सोनाली फोगाट के हिसार फार्म हाउस से सीसीटीवी चोरी (sonali phogat farm house cctv) होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.सदर थाना पुलिस ने सोनाली के परिवारजनों को थाने में बुलाकर जांच रिपोर्ट दिखाई है.इसको लेकर सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि सारा मामला क्लियर हो गया है. जो चीजें गायब थी वो सब मिल गई हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम घटना के बाद डर गया था और इसलिए वह वहां से भाग गया था.

अमन ने बताया कि उसने घटना के बाद सबसे पहले सुधीर सांगवान को फोन किया और कहा कि यहां सब आपका नाम ले रहे हैं. इसलिए वह डर गया और सुधीर ने उसे कहा कि तुम यहां से निकल जाओ. अमन पुनिया ने शिवम को लेकर कहा कि वह डरकर निकल गया था. उसका कोई कसूर नहीं है. हमने सदर थाना पुलिस को उसे छोड़ने के लिए बोल दिया है.

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट फार्म हाउस चोरी मामला: आरोपी शिवम ने घरवालों से मिलकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट हत्या मामला: फार्म हाउस जांच करने पहुंची हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई CCTV डीवीआर

हिसार: सोनाली फोगाट की हत्या मामले (Sonali Phogat Murder Case) की जांच के लिए गोवा पुलिस हिसार पहुंच गई है. टीम इस समय सदर थाना हिसार में है. यहां आमद दर्ज करने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ सोनाली के फार्म हाउस और संत नगर घर जाएगी. गोवा पुलिस यहां सबसे पहले सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि गोवा पुलिस पहले फार्म हाउस से सबूतों को इकट्ठा करेगी.

पहले हार्ट अटैक और फिर हत्या- गौरतलब है कि 23 अगस्त की सुबह गोवा के अंजुना में एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत हुई (Sonali Phogat Death date) थी. डॉक्टरों ने शुरुआत में इसे हार्ट अटैक बताया था. हालांकि सोनाली के परिवारवालों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए पीए सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया गया था. सोनाली फोगाट के भाई की ओर से गोवा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें सुधीर सांगवान पर कई संगीन आरोप लगाए गए थे. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

गोवा पुलिस हिसार पहुंच चुकी है.

गोवा पुलिस की जांच जारी, CBI जांच की उठी मांग- गोवा पुलिस सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच में जुटी हुई (Sonali Phogat murder case investigation) है और अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान औऱ सुखविंदर के अलावा दो ड्रग तस्कर और क्लब के मालिक फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस इस मामले में हत्या की वजह तलाशने में जुटी है. उधर सोनाली फोगाट के परिजन इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर परिवारवाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुके हैं. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है, लेकिन अगर हरियाणा सरकार की तरफ से सीबीआई जांच का अनुरोध होता है तो इसपर विचार किया जाएगा.

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने- पुलिस के मुताबिक जिस रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट को पेय पदार्थ में जबरन ड्रग दिया गया. वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों ने पेय पदार्थ में ड्रग मिलाकर सोनाली को पिलाने की बात मानी है. इस मामले में दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. एक वीडियो में पीए सुधीर सांगवान सोनाली को एक ड्रिंक पिला रहा है, पुलिस के मुताबिक इस ड्रिंक में ही ड्रग्स मिलाया गया था. एक अन्य वीडियो में सोनाली फोगाट लड़खड़ाते हुए चलती हैं और सुधीर सांगवान सोनाली को संभालता हुआ नजर आता है. पुलिस के मुताबिक ड्रिंग में ड्रग्स देने के बाद दोनों आरोपी सोनाली को वॉशरूम में ले गए और करीब 2 घंटे तक वहां रहे. इसके बाद वो सोनाली को लेकर होटल पहुंचे और फिर वहां से सोनाली को अस्पताल ले गए.

NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज- पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि कर्लीज क्लब में नशे से जुड़ी गतिविधियां होती हैं और इसकी जानकारी क्लब के प्रबंधन को भी है. जिसे देखते हुए पुलिस ने सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह के साथ एक ड्रग तस्कर और क्लब के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया.

सोनाली फोगाट फार्म हाउस चोरी मामला- सोनाली फोगाट के हिसार फार्म हाउस से सीसीटीवी चोरी (sonali phogat farm house cctv) होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.सदर थाना पुलिस ने सोनाली के परिवारजनों को थाने में बुलाकर जांच रिपोर्ट दिखाई है.इसको लेकर सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि सारा मामला क्लियर हो गया है. जो चीजें गायब थी वो सब मिल गई हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम घटना के बाद डर गया था और इसलिए वह वहां से भाग गया था.

अमन ने बताया कि उसने घटना के बाद सबसे पहले सुधीर सांगवान को फोन किया और कहा कि यहां सब आपका नाम ले रहे हैं. इसलिए वह डर गया और सुधीर ने उसे कहा कि तुम यहां से निकल जाओ. अमन पुनिया ने शिवम को लेकर कहा कि वह डरकर निकल गया था. उसका कोई कसूर नहीं है. हमने सदर थाना पुलिस को उसे छोड़ने के लिए बोल दिया है.

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट फार्म हाउस चोरी मामला: आरोपी शिवम ने घरवालों से मिलकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट हत्या मामला: फार्म हाउस जांच करने पहुंची हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई CCTV डीवीआर

Last Updated : Aug 31, 2022, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.