ETV Bharat / bharat

CBI जांच की मांग को लेकर सोनाली फोगाट के परिजनों ने सीएम खट्टर से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा गोवा सरकार को लिखेंगे पत्र - सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया

Sonali Phogat Murder CBI Probe, टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के सिलसिले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. वहीं, पहले दिन से सोनाली फोगाट के परिजन इसे प्राकृतिक मौत नहीं मान रहे हैं. पिरजनों ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इसी कड़ी में शनिवार को सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की. सीएम से मुलाकात के बाद यशोधरा ने कहा इसके पीछे जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

Sonali Phogat family meets CM Manohar Lal Khattar
सोनाली फोगाट के परिजनों ने सीएम खट्टर से की मुलाकात.
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:05 AM IST

चंडीगढ़: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) में लगातार खुलासे हो रहे हैं. सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच (sonali phogat murder cbi probe) कराने की मांग को लेकर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. सीएम से मिलकर सोनाली के घरवालों ने लिखित में सीबीआई जांच की मांग का पत्र सौंपा. परिजनों की मांग के मुताबिक हरियाणा सरकार गोवा सरकार से सीबीआई जांच का अनुरोध करेगी.

सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar on sonali phogat murder case) से मिलने के बाद सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) ने कहा कि, मेरी मां के जिसने भी मारा है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. यशोधरा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारी बात अच्छी तरीके से सुनी. इसके साथ ही यशोधरा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, सोनाली की बेटी यशोधरा ने कहा कहा कि सीबीआई जांच हो और हमें न्याय मिले. 15 साल की यशोधरा मीडिया से बात करते हुए रोने लगी.

सोनाली फोगाट के परिजनों ने सीएम खट्टर से की मुलाकात.

वहीं, सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें सीबीआई जाच कराने का आश्वासन दिया है. अमन पुनिया ने कहा कि ये केवल प्रॉपर्टी का मामला नहीं है इसके पीछे राजनीतिक मंशा भी शामिल है. सोनाली फोगाट की हत्या राजनीतिक है. वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे मनिंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया है और सीबीआई से जांच कराने की हमारी मांग भी मान ली है.

वहीं सोनाली फोगाट की बहन ने कहा मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि गोवा सरकार को सीबीआई जांच को लेकर पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा प्रॉपर्टी को लेकर या राजनीतिक कारणों के चलते सोनाली फोगाट की हत्या की गई है. इसके पीछे और लोग भी शामिल हैं उनका नाम भी सामने आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सुधीर सांगवान का व्यवहार परिवार के लोगों से बहुत खराब था. इसीलिए हमें उस पर शक हुआ था बाकी और लोगों का भी सामने आना जरूरी है.

सोनाली के जीजा ने कहा कि इसके पीछे एक गहरी साजिश है. अगर सुधीर अकेला होता तो माना जा सकता था कि वह प्रॉपर्टी के लिए यह कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें राजनीतिक साजिश हो सकती है, क्योंकि आदमपुर का चुनाव भी नजदीक है. उन्होंने कहा कि सुधीर सांगवान था सोनाली के बेहद करीब था और उसे सोनाली के पास प्लांट किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरा मामला प्रॉपर्टी हड़पने के साथ-साथ राजनीतिक भी है.

इसके अलावा सोनाली के भतीजे मनिंदर ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए उसे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और इसके पीछे कौन लोग साजिश में शामिल है वह भी बेनकाब हो जाएंगे. हालांकि वे गोवा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए. सोनाली फोगाट के नए वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उनके साथ जबरदस्ती हो रही है. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोवा पुलिस केवल ड्रग की बात कर रही है. उसके आगे पीछे कुछ भी नहीं सुनना चाहती. इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो.

23 अगस्त को सोनाली की मौत से लेकर उनका परिवार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. परिवार को शक है था कि सोनाली की हत्या की गई है. इस मामले में सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और सुखविंदर के अलावा कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. सोनाली के परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया था कि अगर परिजन लिखित में देंगे तो जिस तरह से जांच करवाने के लिए कहेंगे वैसे ही जांच करवाई जाएगी.

इसको लेकर शुक्रवार को परिजनों ने कहा था कि सब अंतिम संस्कार के बाद आपस में बातचीत करके फैसला लेंगे कि कैसे जांच को आगे बढ़ाया जाए. परिजनों ने शनिवार को फैसला लिया कि वह मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में मिलेंगे और सीबीआई से इस मामले की जांच करवाने के लिए लिखित में मुख्यमंत्री को निवेदन देंगे. शनिवार को सीएम से मिलने गये परिवार को लोगों के साथ सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोधरा भी शामिल थी.

फिलहाल सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) की जांच गोवा पुलिस कर रही है. जांच में जुटी गोवा पुलिस इसी सिलसिले में जांच करने हरियाणा भी जाने की तैयारी कर ही है. गोवा के डीजीपी ने बताया कि सोनाली फोगट का परिवार यहां भी मेरे साथ लगातार संपर्क में था. मुझे उसके भाई का फोन आया जिसने गोवा पुलिस की भूमिका की सराहना की. हमने उनसे कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, उन्हें हरियाणा जाने वाली पुलिस टीम का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने गोवा पुलिस को धन्यवाद दिया.

शुक्रवार को सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस (Goa Police on sonali phogat death case) ने बड़ा खुलासा किया था. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज (sonlai phogat cctv footage) के आधार पर यह देखा गया है कि कथित सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी सुखविंदर सिंह सोनाली फोगाट के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे. एक वीडियो में ये दिख रहा है कि उनमें से एक ने सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिलाया है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: मौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी सोनाली फोगाट

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट को क्लब में ड्रग्स पिलाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Murder सुधीर सांगवान और सुखविंदर को 10 दिन की पुलिस रिमांड, क्लब मालिक और ड्रग तस्कर भी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट का नाइट क्लब का मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, बेहोशी की हालत में उठाकर ले जा रहा एक शख्स

चंडीगढ़: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) में लगातार खुलासे हो रहे हैं. सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच (sonali phogat murder cbi probe) कराने की मांग को लेकर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. सीएम से मिलकर सोनाली के घरवालों ने लिखित में सीबीआई जांच की मांग का पत्र सौंपा. परिजनों की मांग के मुताबिक हरियाणा सरकार गोवा सरकार से सीबीआई जांच का अनुरोध करेगी.

सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar on sonali phogat murder case) से मिलने के बाद सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) ने कहा कि, मेरी मां के जिसने भी मारा है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. यशोधरा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारी बात अच्छी तरीके से सुनी. इसके साथ ही यशोधरा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, सोनाली की बेटी यशोधरा ने कहा कहा कि सीबीआई जांच हो और हमें न्याय मिले. 15 साल की यशोधरा मीडिया से बात करते हुए रोने लगी.

सोनाली फोगाट के परिजनों ने सीएम खट्टर से की मुलाकात.

वहीं, सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें सीबीआई जाच कराने का आश्वासन दिया है. अमन पुनिया ने कहा कि ये केवल प्रॉपर्टी का मामला नहीं है इसके पीछे राजनीतिक मंशा भी शामिल है. सोनाली फोगाट की हत्या राजनीतिक है. वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे मनिंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया है और सीबीआई से जांच कराने की हमारी मांग भी मान ली है.

वहीं सोनाली फोगाट की बहन ने कहा मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि गोवा सरकार को सीबीआई जांच को लेकर पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा प्रॉपर्टी को लेकर या राजनीतिक कारणों के चलते सोनाली फोगाट की हत्या की गई है. इसके पीछे और लोग भी शामिल हैं उनका नाम भी सामने आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सुधीर सांगवान का व्यवहार परिवार के लोगों से बहुत खराब था. इसीलिए हमें उस पर शक हुआ था बाकी और लोगों का भी सामने आना जरूरी है.

सोनाली के जीजा ने कहा कि इसके पीछे एक गहरी साजिश है. अगर सुधीर अकेला होता तो माना जा सकता था कि वह प्रॉपर्टी के लिए यह कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें राजनीतिक साजिश हो सकती है, क्योंकि आदमपुर का चुनाव भी नजदीक है. उन्होंने कहा कि सुधीर सांगवान था सोनाली के बेहद करीब था और उसे सोनाली के पास प्लांट किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरा मामला प्रॉपर्टी हड़पने के साथ-साथ राजनीतिक भी है.

इसके अलावा सोनाली के भतीजे मनिंदर ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए उसे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और इसके पीछे कौन लोग साजिश में शामिल है वह भी बेनकाब हो जाएंगे. हालांकि वे गोवा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए. सोनाली फोगाट के नए वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उनके साथ जबरदस्ती हो रही है. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोवा पुलिस केवल ड्रग की बात कर रही है. उसके आगे पीछे कुछ भी नहीं सुनना चाहती. इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो.

23 अगस्त को सोनाली की मौत से लेकर उनका परिवार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. परिवार को शक है था कि सोनाली की हत्या की गई है. इस मामले में सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और सुखविंदर के अलावा कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. सोनाली के परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया था कि अगर परिजन लिखित में देंगे तो जिस तरह से जांच करवाने के लिए कहेंगे वैसे ही जांच करवाई जाएगी.

इसको लेकर शुक्रवार को परिजनों ने कहा था कि सब अंतिम संस्कार के बाद आपस में बातचीत करके फैसला लेंगे कि कैसे जांच को आगे बढ़ाया जाए. परिजनों ने शनिवार को फैसला लिया कि वह मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में मिलेंगे और सीबीआई से इस मामले की जांच करवाने के लिए लिखित में मुख्यमंत्री को निवेदन देंगे. शनिवार को सीएम से मिलने गये परिवार को लोगों के साथ सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोधरा भी शामिल थी.

फिलहाल सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) की जांच गोवा पुलिस कर रही है. जांच में जुटी गोवा पुलिस इसी सिलसिले में जांच करने हरियाणा भी जाने की तैयारी कर ही है. गोवा के डीजीपी ने बताया कि सोनाली फोगट का परिवार यहां भी मेरे साथ लगातार संपर्क में था. मुझे उसके भाई का फोन आया जिसने गोवा पुलिस की भूमिका की सराहना की. हमने उनसे कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, उन्हें हरियाणा जाने वाली पुलिस टीम का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने गोवा पुलिस को धन्यवाद दिया.

शुक्रवार को सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस (Goa Police on sonali phogat death case) ने बड़ा खुलासा किया था. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज (sonlai phogat cctv footage) के आधार पर यह देखा गया है कि कथित सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी सुखविंदर सिंह सोनाली फोगाट के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे. एक वीडियो में ये दिख रहा है कि उनमें से एक ने सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिलाया है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: मौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी सोनाली फोगाट

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट को क्लब में ड्रग्स पिलाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Murder सुधीर सांगवान और सुखविंदर को 10 दिन की पुलिस रिमांड, क्लब मालिक और ड्रग तस्कर भी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट का नाइट क्लब का मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, बेहोशी की हालत में उठाकर ले जा रहा एक शख्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.