नई दिल्ली : भाजपा नेता और टिक-टॉक स्टार रही सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की गोवा में हुई संदिग्ध मौत पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. फोगाट की मौत मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने एक कमेटी गठित कर उसे जांच के लिए बुधवार को गोवा रवाना किया. दो सदस्यीय जांच टीम गोवा पहुंच गई है.
इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम अलग से मामले में पूरी जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. महिला आयोग ने गोवा डीजीपी से भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आज दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें घटना का पता लगने के बाद से ही ये संदेह है कि इसमें कुछ संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट का परिवार भी यह आरोप लगा रहा है कि उनकी मौत एक षड्यंत्र भी हो सकती है. गोवा पुलिस भी हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है.
दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम दिल्ली से गोवा पहुंच चुकी है. इस बारे में अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि दो सदस्यों की जांच टीम दिल्ली से गोवा पहुंची है और यह टीम पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों से मिलने के अलावा फोगाट के रहने की जगह और जिन-जिन लोगों से वह मिलीं उन सभी से मिलकर बात करेगी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट पुलिस और प्रशासन को सौंपेगी.
रेखा शर्मा ने कहा कि उन्हें शुरुआत से ही इस मामले में कुछ गलत होने की आशंका लग रही है. हालांकि आजकल युवा लोगों में हार्ट अटैक से मृत्यु के मामले आम हुए हैं लेकिन इस पूरे मामले में विस्तृत जांच होनी चाहिए. बता दें कि सोनाली फोगाट के परिवार और हरियाणा बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें - सोनाली फोगाट की मौत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दो सदस्यों की कमेटी करेगी जांच