ग्वालियर : शहर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पिता की डांट से नाराज बेटे ने लोहे की 27 कीलें निगल (son ate iron spike in gwalior) लीं. 17 वर्षीय किशोर के पेट में जब दर्द हुआ, तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब बच्चे का अल्ट्रासाउंड किया तो डॉक्टर की आंखें फटी की फटी रह गईं. उसके पेट में डॉक्टर को लोहे की दर्जन भर से ज्यादा कीलें दिखाई दीं. डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे का ऑपरेशन कर कीलों को पेट से बाहर निकाला है. अब युवक की हालत ठीक बताई जा रही है.
पेट में दर्द होने पर चला पता
शहर के एक निजी अस्पताल में जब इस 17 वर्षीय युवक धनंजय को भर्ती कराया तब उसके पेट में काफी दर्द हो रहा था. अस्पताल के सीनियर डॉक्टर वीरेंद्र महेश्वरी ने बताया कि सबसे पहले युवक का चेकअप किया. देख कर वह हैरान रह गये. युवक ने 21 दिन पहले कीलें निगल ली थीं. जिससे उसके पेट में दर्द होने लगा. ऑपरेशन ढाई घंटे तक चला. फिलहाल किशोर की तबीयत ठीक है.
पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दो साध्वियों ने लगाए गंभीर आरोप