बेंगलुरु : कोविड-19 का असर अब लोगों के मन और भावनाओं पर भी पड़ने लगा है. कोई बेटा अपने पिता का शव लेने से मना कर रहा है, तो कोई पिता वायरस के डर से बेटे का ही शव लेने से इनकार कर दे रहा है. कहीं पर रिश्तेदार मुंह मोड़ रहे हैं तो कहीं पर लोग अपनों को पहचानने तक से इनकार कर दे रहे हैं. वहीं कर्नाटक के मैसूर से मानवता को झकझोर कर रख देने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
शव लेने से बेटे ने किया इनकार
दरअसल, कर्नाटक के मैसूर स्थित सूर्य बेकरी निवासी कोरोना वार्ड में भर्ती थे, लेकिन देर रात उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद नगर निगम सदस्य केवी श्रीधर ने बेटे को पिता की मौत की सूचना दी और साथ ही पैसे की भी सूचना दी, जिसके बाद बेटे ने शव लेने से इनकार कर दिया और कहा कि आप ही लोग उनका अंतिम संस्कार कर दीजिए. लेकिन बेटे ने अधिकारियों से पिता के पैसे (करीब ₹6 लाख) देने को कहा. बता दें बेटा और पिता अलग-अलग गांव में रहते थे.
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना के 2,22,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है. 4,454 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है. 3,02,544 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,37,28,011 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,20,716 है.