ETV Bharat / bharat

हैवानियत! बेटे ने मां की गला काटकर कर दी हत्या, फिर सिर लेकर हो गया फरार - सीतापुर में बेटे ने की मां की हत्या

सीतापुर में मां बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. बेटे ने जमीन के लालच में मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या (Son Murder Mother in Sitapur) कर दी. इसके बाद मां का सिर लेकर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 8:15 PM IST

सीतापुर: थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने की घटना फिर से सामने आई है. एक दिन पहले बहू पोते की ससुर ने निर्मम हत्या कर दी थी. वहीं, शनिवार को एक बेटे ने बकरी चराने गई मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद सिर को लेकर फरार हो गया. करीब चार घंटे बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी को मां के सिर के साथ गांव के बाहर गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ यादवेन्द्र यादव और थानाध्यक्ष तालगांव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र मिर्जापुर निवासी कमला देवी (65) पत्नी हरद्वारी शनिवार सुबह बकरी चराने गई थीं. इसी बीच जमीन विवाद के चलते नाराज पहले पति के बेटे दिनेश ने अपनी मां का गडांसी से सिर काट लिया. यही नहीं वह मां का काटा हुआ सिर लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव, एसएसआई तालंगाव सतीश चंद्र मय फोर्स मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद टीमें बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा गया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद गांव के बाहर एक बाग में आलाकत्ल और सिर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया. सीओ यादवेन्द्र यादव ने बताया कि मृतका के दूसरे बेटे कमलेश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कमला देवी की शादी हरद्वारी से हुई थी. हरद्वारी की मौत के बाद जमीन दिनेश और कमला देवी के नाम हो गई थी. इसके बाद कमला देवी ने अपने देवर छत्रपाल से शादी कर ली थी. अपने पिता की छह बीघा जमीन वापस देने के लिए दिनेश कई बार अपनी मां से कह चुका था. लेकिन, कमला देवी ने जमीन नहीं दी. इसके कारण आए दिन विवाद होता रहता था. इससे पहले भी कई बार दिनेश अपनी मां से हाथापाई कर चुका था. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि दिनेश का अपनी मां से जमीन विवाद चल रहा था. इसके चलते उसने मां की सिर काटकर हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीतापुर: थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने की घटना फिर से सामने आई है. एक दिन पहले बहू पोते की ससुर ने निर्मम हत्या कर दी थी. वहीं, शनिवार को एक बेटे ने बकरी चराने गई मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद सिर को लेकर फरार हो गया. करीब चार घंटे बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी को मां के सिर के साथ गांव के बाहर गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ यादवेन्द्र यादव और थानाध्यक्ष तालगांव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र मिर्जापुर निवासी कमला देवी (65) पत्नी हरद्वारी शनिवार सुबह बकरी चराने गई थीं. इसी बीच जमीन विवाद के चलते नाराज पहले पति के बेटे दिनेश ने अपनी मां का गडांसी से सिर काट लिया. यही नहीं वह मां का काटा हुआ सिर लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव, एसएसआई तालंगाव सतीश चंद्र मय फोर्स मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद टीमें बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा गया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद गांव के बाहर एक बाग में आलाकत्ल और सिर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया. सीओ यादवेन्द्र यादव ने बताया कि मृतका के दूसरे बेटे कमलेश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कमला देवी की शादी हरद्वारी से हुई थी. हरद्वारी की मौत के बाद जमीन दिनेश और कमला देवी के नाम हो गई थी. इसके बाद कमला देवी ने अपने देवर छत्रपाल से शादी कर ली थी. अपने पिता की छह बीघा जमीन वापस देने के लिए दिनेश कई बार अपनी मां से कह चुका था. लेकिन, कमला देवी ने जमीन नहीं दी. इसके कारण आए दिन विवाद होता रहता था. इससे पहले भी कई बार दिनेश अपनी मां से हाथापाई कर चुका था. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि दिनेश का अपनी मां से जमीन विवाद चल रहा था. इसके चलते उसने मां की सिर काटकर हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: मामा की हैवानियतः आठ साल की भांजी से किया रेप, खून बहने लगा तो घर के बाहर छोड़कर भागा, जिंदगी के लिए जूझ रही मासूम

यह भी पढ़ें: मथुरा में दसवीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

Last Updated : Dec 9, 2023, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.