गोरखपुरः गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज में एक बेटे ने शिक्षक शांति देवी के शव को 4 दिन से तख्त के नीचे छिपा रखा था. बदबू उठने पर वहां पर अगरबत्ती सुलगा दिया करता था. आशंका है कि पैसे के लालच में हत्या कर बेटे ने शव को छिपाया था. दुर्गंध उठने पर मंगलवार को आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक शिवपुर शाहबाजगंज निवासी राम दुलारे मिश्रा बोदरबार स्थित एक इण्टर कॉलेज में शिक्षक थे. उनकी पत्नी 82 वर्षीय शान्ति देवी गोरखपुर के राजकीय एडी इण्टर कॉलेज में शिक्षक थी. जिनका शव मंगलवार को उनके घर में तख्त के नीचे मिला है. वहीं, पुलिस इकलौते बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को मृतक के बेटे ने बताया कि चार दिन पहले ही बीमारी से उसकी मां की मौत हो गई है. हालांकि उसने मौत की खबर किसी को नहीं दी और शव को छिपा कर रखा था.
वहीं, मोहल्लेवालों ने शांति देवी के 45 वर्षीय बेटे निखिल को मानसिक रूप से बीमार बताया है. लोगों का कहना है निखिल नशे का आदी है और मां से अक्सर मारपीट करता रहता था. इन्हीं हरकतों से परेशान होकर 15 दिन पहले पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके चली गई. जिस घर में यह परिवार रहता है, उसमें कुछ किरायेदार भी रहते थे लेकिन निखिल की हरकतों से एक महीने पहले चले गए. लोगो का कहना है कि वह मां से रोटी मांगा तो उन्होंने नहीं दिया, जिसके बाद उसने धक्का दे दिया. निखिल के बच्चे दिल्ली में रहकर बीटेक और एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं.
मौत की वजह प्रथमदृष्टया तो बीमारी ही लग रही है, पीएम के बाद स्थित स्पष्ट हो जाएगी. शव को चार दिन तक घर में छिपाने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल बताया जा रहा है कि महिला का बेटा मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-एसपी नार्थ, मनोज कुमार अवस्थी