ETV Bharat / bharat

बेटे की हैवानियत : चाकू से गोदकर मां-बाप की हत्या की - त्रिशूर इंचाकुंड में कुट्टन चंद्रिका की हत्या

केरल में पारिवारिक विवाद में एक बेटा हैवान बन गया. उसने अपने माता- पिता की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

Son hacks parents in kerala
केरल में बेटा बना हैवान: माता-पिता की चाकू से गोदकर की हत्या
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 12:46 PM IST

त्रिशूर: केरल में आज एक विभत्स मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने माता- पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और स्वयं इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे त्रिशूर इंचाकुंड (Thrissur Inchakund) निवासी कुट्टन (60) और उनकी पत्नी चंद्रिका (55) Kuttan (60) and his wife Chandrika (55) घर के बाहर सड़क के किनारे घास काट रहे थे. इसी बीच उनका बेटा अनीश (30) वहां चाकू के साथ पहुंचा और चाकू से गोदकर उन दोनों की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़, फलों को पहुंचाया नुकसान

इसके बाद हैवान बेटे ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने माता पिता की हत्या कर दी है. इसके बाद वह घर पर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि अनीश का उसके माता पिता के साथ विवाद चल रहा था. इस घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय निवासी घटनास्थल पर एकत्र हो गये.

त्रिशूर: केरल में आज एक विभत्स मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने माता- पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और स्वयं इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे त्रिशूर इंचाकुंड (Thrissur Inchakund) निवासी कुट्टन (60) और उनकी पत्नी चंद्रिका (55) Kuttan (60) and his wife Chandrika (55) घर के बाहर सड़क के किनारे घास काट रहे थे. इसी बीच उनका बेटा अनीश (30) वहां चाकू के साथ पहुंचा और चाकू से गोदकर उन दोनों की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़, फलों को पहुंचाया नुकसान

इसके बाद हैवान बेटे ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने माता पिता की हत्या कर दी है. इसके बाद वह घर पर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि अनीश का उसके माता पिता के साथ विवाद चल रहा था. इस घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय निवासी घटनास्थल पर एकत्र हो गये.

Last Updated : Apr 10, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.