ETV Bharat / bharat

कार का एयरबैग न खुलने पर बेटे की हो गई थी मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा समेत 13 पर दर्ज कराई एफआईआर - एयरबैग आनंद महिंद्रा मुकदमा

कानपुर में सीटबेल्ट लगाने के बावजूद हादसा होने पर कार का एयरबैग (Kanpur Scorpio Airbag Accident) नहीं खुला. इससे एक युवक की जान चली गई थी. मामले में पिता ने आनंद महिंद्रा समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस की जांच में पता चला था कि कार में एयरबैग ही नहीं थे.

कानपुर
कानपुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 2:45 PM IST

कानपुर : सीटबेल्ट लगाने के बावजूद हादसा होने पर स्कॉर्पियो कार का एयरबैग नहीं खुला. इससे एक शख्स के एकलौते बेटे की जान चली गई. हादसा साल 2021 में 14 जनवरी को हुआ था. एयरबैग को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कानपुर के जूही निवासी राजेश मिश्रा ने मामले में कोर्ट के आदेश पर आनंद महिंद्रा समेत 13 पर एफआईआर दर्ज कराई है. परिवार के लोग तब और हैरान रह गए जब पुलिस की जांच में पता चला कि कार में एयरबैग ही नहीं थे.

डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी कार : राजेश मिश्रा ने साल 2020 में दो दिसंबर को एकलौते बेटे डॉ. अपूर्व को शहर की जरीब चौकी स्थित तिरुपति शो रूम से स्कॉर्पियो कार दिलाई थी. कार 17 लाख की थी. उन्होंने इस कार को बेटे को उपहार स्वरूप दिया था. कार खरीदने के बाद साल 2021 में 14 जनवरी को डॉ. अपूर्व अपने दो दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कई बार रोड पर पलटी. डॉ. अपूर्व समेत सभी ने सीट बेल्ट लगा रखी थी.

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.

शिकायत पर अफसरों ने की अभद्रता : हादसे में डॉ. अपूर्व ने मौके पर दम तोड़ दिया. पिता राजेश मिश्रा ने पुलिस की मदद से गाड़ी की स्थिति देखी तो पाया कि उनके बेटे की मौत एयरबैग न खुलने के कारण हुई. बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि कार में एयरबैग थे ही नहीं. इसके बाद उन्होंने प्रकरण की जानकारी पहले महिंद्रा समूह के अफसरों को दी. आरोप है कि अफसरों ने मदद के बजाय उनसे अभद्रता की. इसके बाद राजेश मिश्रा ने कोर्ट का सहारा लिया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर रायपुरवा थाना में महिंद्रा समूह के 13 अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

कोर्ट के आदेश पर रायपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.
कोर्ट के आदेश पर रायपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.

रायपुरवा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा : रायपुरवा थाना प्रभारी अमान सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की. बताया कि जूही निवासी राजेश मिश्रा की तहरीर व कोर्ट के आदेश पर महिंद्रा समूह के 13 जिम्मेदार अफसरों (कई निदेशक शामिल) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है, उनमें चंद्रप्रकाश गुरनानी, विक्रम सिंह मेहता, राजेश गणेश जेजुरिकर, अनीस दिलीप शाह, थोथला नारायणस्वामी, हैग्रेव खेतान, मुथैया मुरगप्पन मुथैया, विशाखा नीरूभाई देसाई, निसबाह गोदरेज, आनंद गोपाल महिंद्रा, सिखा संजय शर्मा, विजय कुमार शर्मा व तिरुपति ऑटो (ऑथराइज्डडीलर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) के प्रबंधक शमिल हैं.

यह भी पढ़ें : ये नहीं किया तो सड़क दुर्घटना में एयरबैग भी नहीं बचा पायेगा, देखें वीडियो

समय रहते एयरबैग खुलने से बची कार सवारों की जान

कानपुर : सीटबेल्ट लगाने के बावजूद हादसा होने पर स्कॉर्पियो कार का एयरबैग नहीं खुला. इससे एक शख्स के एकलौते बेटे की जान चली गई. हादसा साल 2021 में 14 जनवरी को हुआ था. एयरबैग को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कानपुर के जूही निवासी राजेश मिश्रा ने मामले में कोर्ट के आदेश पर आनंद महिंद्रा समेत 13 पर एफआईआर दर्ज कराई है. परिवार के लोग तब और हैरान रह गए जब पुलिस की जांच में पता चला कि कार में एयरबैग ही नहीं थे.

डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी कार : राजेश मिश्रा ने साल 2020 में दो दिसंबर को एकलौते बेटे डॉ. अपूर्व को शहर की जरीब चौकी स्थित तिरुपति शो रूम से स्कॉर्पियो कार दिलाई थी. कार 17 लाख की थी. उन्होंने इस कार को बेटे को उपहार स्वरूप दिया था. कार खरीदने के बाद साल 2021 में 14 जनवरी को डॉ. अपूर्व अपने दो दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कई बार रोड पर पलटी. डॉ. अपूर्व समेत सभी ने सीट बेल्ट लगा रखी थी.

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.

शिकायत पर अफसरों ने की अभद्रता : हादसे में डॉ. अपूर्व ने मौके पर दम तोड़ दिया. पिता राजेश मिश्रा ने पुलिस की मदद से गाड़ी की स्थिति देखी तो पाया कि उनके बेटे की मौत एयरबैग न खुलने के कारण हुई. बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि कार में एयरबैग थे ही नहीं. इसके बाद उन्होंने प्रकरण की जानकारी पहले महिंद्रा समूह के अफसरों को दी. आरोप है कि अफसरों ने मदद के बजाय उनसे अभद्रता की. इसके बाद राजेश मिश्रा ने कोर्ट का सहारा लिया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर रायपुरवा थाना में महिंद्रा समूह के 13 अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

कोर्ट के आदेश पर रायपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.
कोर्ट के आदेश पर रायपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.

रायपुरवा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा : रायपुरवा थाना प्रभारी अमान सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की. बताया कि जूही निवासी राजेश मिश्रा की तहरीर व कोर्ट के आदेश पर महिंद्रा समूह के 13 जिम्मेदार अफसरों (कई निदेशक शामिल) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है, उनमें चंद्रप्रकाश गुरनानी, विक्रम सिंह मेहता, राजेश गणेश जेजुरिकर, अनीस दिलीप शाह, थोथला नारायणस्वामी, हैग्रेव खेतान, मुथैया मुरगप्पन मुथैया, विशाखा नीरूभाई देसाई, निसबाह गोदरेज, आनंद गोपाल महिंद्रा, सिखा संजय शर्मा, विजय कुमार शर्मा व तिरुपति ऑटो (ऑथराइज्डडीलर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) के प्रबंधक शमिल हैं.

यह भी पढ़ें : ये नहीं किया तो सड़क दुर्घटना में एयरबैग भी नहीं बचा पायेगा, देखें वीडियो

समय रहते एयरबैग खुलने से बची कार सवारों की जान

Last Updated : Sep 26, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.