ETV Bharat / bharat

PM Modi Maharashtra Visit : प्रधानमंत्री मोदी का शरद पवार पर तंज, कहा- कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति की - temple town of Shirdi

पीएम नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शिरडी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनसीपी संस्थापक शरद पवार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. PM Modi Maharashtra Visit, NCP founder Sharad Pawar

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
author img

By PTI

Published : Oct 26, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:21 PM IST

शिरडी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार (NCP founder Sharad Pawar) पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की जिन्हें पहले अपनी उपज की बिक्री से पैसा पाने के लिए बिचौलियों पर निर्भर रहना पड़ता था. पवार संप्रग सरकार में कृषि मंत्री थे.

मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय का असली अर्थ गरीबी से मुक्ति और जब देश के गरीबों को जीवन में आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं. प्रधानमंत्री पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राज्य के किसानों के लिये वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सच्चे इरादों के साथ किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है.

मोदी ने पवार का नाम लिए बिना कहा, 'किसानों के नाम पर वोट की राजनीति करने वालों ने आपको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया. महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति की। महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने देश के कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया. मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है?' राकांपा संस्थापक ने केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार (2004-14) के दौरान कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया. मोदी ने कहा कि जब पवार केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो किसानों को बिचौलियों की दया पर निर्भर रहना पड़ता था.

  • #WATCH | Ahmednagar, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "...We started PM Kisan Samman Nidhi, with the help of which Rs 2 lakh 60 thousand crores have been given to crores of small farmers across the country. Rs 26,000 crores has also been transferred directly into… pic.twitter.com/1Imaf6xYpR

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'जब वह कृषि मंत्री थे, तो महीनों तक किसानों को अपने पैसे के लिए बिचौलियों पर निर्भर रहना पड़ता था. हमारी सरकार ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में दिया.' प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में उनकी सरकार के सत्ता संभालने के बाद एमएसपी तंत्र के तहत फसलों की खरीद में कई गुना वृद्धि हुई है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के संदर्भ में मोदी ने कहा, 'सात वर्ष में एमएसपी के तहत (मोदी सरकार द्वारा) 13.5 लाख करोड़ रुपये का अनाज खरीदा गया, जबकि पिछली सरकार में एक वरिष्ठ नेता के कार्यकाल के दौरान यह आंकड़ा महज 3.5 लाख करोड़ रुपये था.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले, दलहन और तिलहन की खरीद केवल 500 करोड़ रुपये से 600 करोड़ रुपये तक होती थी, लेकिन उनकी सरकार ने इन उत्पादों के लिए किसानों को 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं. रबी (सर्दियों) की फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के हालिया फैसले पर, मोदी ने सभा को बताया कि चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 105 रुपये और गेहूं और कुसुम (तिलहन की एक प्रजाति) का 150 रुपये बढ़ाया गया है.

उन्होंने कहा कि गन्ने का एमएसपी बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पिछले नौ वर्ष में लगभग 70,000 करोड़ रुपये का एथेनॉल खरीदा गया है और पैसा सीधे गन्ना किसानों तक पहुंचा है. मोदी ने कहा, 'गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए चीनी मिलों और सहकारी समितियों को हजारों करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है.' इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे.

  • #WATCH | Ahmednagar, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "...Even before 2014, you used to hear figures, but what were those figures? Corruption worth so many lakhs, corruption worth so many crores, scam worth so many lakhs of crores and what is happening now?..." pic.twitter.com/A7xDqaJ8WF

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किलोमीटर) के नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि निलवंडे बांध का काम पांच दशकों से लंबित था. उन्होंने कहा कि दशकों से लटकी महाराष्ट्र की 26 और सिंचाई परियोजनाओं को केंद्र सरकार पूरा कराने में जुटी है. इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे किसानों व सूखाग्रस्त क्षेत्रों को होगा. मोदी ने स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, राष्ट्र को समर्पित किया या उनकी आधारशिला रखी.

इन विकास परियोजनाओं में अहमदनगर सिविल अस्पताल में एक आयुष अस्पताल, कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड रेलवे खंड (186 किमी) का विद्युतीकरण, जलगांव को भुसावल से जोड़ने वाली तीसरी और चौथी रेलवे लाइन (24.46 किमी), एनएच-166 (पैकेज-1) के सांगली से बोरगांव खंड को चार लेन का बनाना; और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मनमाड टर्मिनल पर अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य शाखा की आधारशिला भी रखी.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को आयुष्मान (स्वास्थ्य) और स्वामित्व (संपत्ति स्वामित्व) कार्ड वितरित किए. उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम 'नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना' शुरू की, जिससे 86 लाख से अधिक किसान-लाभार्थियों को लाभ होगा. यह योजना, जिसके तहत पात्र किसानों को महाराष्ट्र सरकार से प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिलेंगे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों पर लक्षित है (जिसके तहत केंद्र द्वारा किश्तों में किसानों को 6,000 रुपये वितरित किए जाते हैं). नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के शुरू हो जाने से राज्य के पात्र किसानों को अब प्रतिवर्ष कुल 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा की. प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी मंदिर में दर्शनार्थी दीर्घा परिसर का उद्घाटन किया, जिसमें वातानुकूलित अमानती कक्ष, शौचालय, बुकिंग और प्रसाद काउंटर की सुविधा है.

ये भी पढ़ें - PM Modi In Maharashtra: अहमदनगर निलवंडे बांध में पीएम मोदी ने की जल पूजा, नहर नेटवर्क का किया उद्घाटन

शिरडी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार (NCP founder Sharad Pawar) पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की जिन्हें पहले अपनी उपज की बिक्री से पैसा पाने के लिए बिचौलियों पर निर्भर रहना पड़ता था. पवार संप्रग सरकार में कृषि मंत्री थे.

मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय का असली अर्थ गरीबी से मुक्ति और जब देश के गरीबों को जीवन में आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं. प्रधानमंत्री पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राज्य के किसानों के लिये वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सच्चे इरादों के साथ किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है.

मोदी ने पवार का नाम लिए बिना कहा, 'किसानों के नाम पर वोट की राजनीति करने वालों ने आपको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया. महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति की। महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने देश के कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया. मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है?' राकांपा संस्थापक ने केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार (2004-14) के दौरान कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया. मोदी ने कहा कि जब पवार केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो किसानों को बिचौलियों की दया पर निर्भर रहना पड़ता था.

  • #WATCH | Ahmednagar, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "...We started PM Kisan Samman Nidhi, with the help of which Rs 2 lakh 60 thousand crores have been given to crores of small farmers across the country. Rs 26,000 crores has also been transferred directly into… pic.twitter.com/1Imaf6xYpR

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'जब वह कृषि मंत्री थे, तो महीनों तक किसानों को अपने पैसे के लिए बिचौलियों पर निर्भर रहना पड़ता था. हमारी सरकार ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में दिया.' प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में उनकी सरकार के सत्ता संभालने के बाद एमएसपी तंत्र के तहत फसलों की खरीद में कई गुना वृद्धि हुई है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के संदर्भ में मोदी ने कहा, 'सात वर्ष में एमएसपी के तहत (मोदी सरकार द्वारा) 13.5 लाख करोड़ रुपये का अनाज खरीदा गया, जबकि पिछली सरकार में एक वरिष्ठ नेता के कार्यकाल के दौरान यह आंकड़ा महज 3.5 लाख करोड़ रुपये था.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले, दलहन और तिलहन की खरीद केवल 500 करोड़ रुपये से 600 करोड़ रुपये तक होती थी, लेकिन उनकी सरकार ने इन उत्पादों के लिए किसानों को 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं. रबी (सर्दियों) की फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के हालिया फैसले पर, मोदी ने सभा को बताया कि चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 105 रुपये और गेहूं और कुसुम (तिलहन की एक प्रजाति) का 150 रुपये बढ़ाया गया है.

उन्होंने कहा कि गन्ने का एमएसपी बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पिछले नौ वर्ष में लगभग 70,000 करोड़ रुपये का एथेनॉल खरीदा गया है और पैसा सीधे गन्ना किसानों तक पहुंचा है. मोदी ने कहा, 'गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए चीनी मिलों और सहकारी समितियों को हजारों करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है.' इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे.

  • #WATCH | Ahmednagar, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "...Even before 2014, you used to hear figures, but what were those figures? Corruption worth so many lakhs, corruption worth so many crores, scam worth so many lakhs of crores and what is happening now?..." pic.twitter.com/A7xDqaJ8WF

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किलोमीटर) के नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि निलवंडे बांध का काम पांच दशकों से लंबित था. उन्होंने कहा कि दशकों से लटकी महाराष्ट्र की 26 और सिंचाई परियोजनाओं को केंद्र सरकार पूरा कराने में जुटी है. इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे किसानों व सूखाग्रस्त क्षेत्रों को होगा. मोदी ने स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, राष्ट्र को समर्पित किया या उनकी आधारशिला रखी.

इन विकास परियोजनाओं में अहमदनगर सिविल अस्पताल में एक आयुष अस्पताल, कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड रेलवे खंड (186 किमी) का विद्युतीकरण, जलगांव को भुसावल से जोड़ने वाली तीसरी और चौथी रेलवे लाइन (24.46 किमी), एनएच-166 (पैकेज-1) के सांगली से बोरगांव खंड को चार लेन का बनाना; और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मनमाड टर्मिनल पर अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य शाखा की आधारशिला भी रखी.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को आयुष्मान (स्वास्थ्य) और स्वामित्व (संपत्ति स्वामित्व) कार्ड वितरित किए. उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम 'नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना' शुरू की, जिससे 86 लाख से अधिक किसान-लाभार्थियों को लाभ होगा. यह योजना, जिसके तहत पात्र किसानों को महाराष्ट्र सरकार से प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिलेंगे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों पर लक्षित है (जिसके तहत केंद्र द्वारा किश्तों में किसानों को 6,000 रुपये वितरित किए जाते हैं). नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के शुरू हो जाने से राज्य के पात्र किसानों को अब प्रतिवर्ष कुल 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा की. प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी मंदिर में दर्शनार्थी दीर्घा परिसर का उद्घाटन किया, जिसमें वातानुकूलित अमानती कक्ष, शौचालय, बुकिंग और प्रसाद काउंटर की सुविधा है.

ये भी पढ़ें - PM Modi In Maharashtra: अहमदनगर निलवंडे बांध में पीएम मोदी ने की जल पूजा, नहर नेटवर्क का किया उद्घाटन

Last Updated : Oct 26, 2023, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.