देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एसपी की स्पेशल टीम (एसओजी) की बोलेरो गाड़ी को चोर सदर कोतवाली परिसर से उड़ा ले गए. जिस समय यह वारदात हुई उस समय गाड़ी में एक दारोगा भी सोये हुए थे. इसके बाद भी चोर गाड़ी चोरी कर ले गए. यह सुनने में जरूर अटपटा लग रहा है, लेकिन यह चोरी हकीकत में हुई है. गाड़ी चोरी होने की जानकारी एसओजी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है.. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गाड़ी और चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
सदर कोतवाली से चोरी हुई गाड़ी
जिले में अपराध को कंट्रोल करने के लिए स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) का गठन किया जाता है. जिले में इसका कार्यालय सदर कोतवाली परिसर में है. रविवार की रात टीम के सदस्य अपनी बोलेरो गाड़ी को कार्यालय के बाहर खड़ी कर चले गए. इसी दौरान देर रात वाहन लिफ्टर एसओजी की बोलेरो को उड़ा ले गए. सुबह एसओजी टीम के कुछ जवान पहुंचे तो उन्हें बोलेरो गायब मिली. इसके बाद सभी एक-दूसरे से गाड़ी के बारे में पूछने लगे. जब गाड़ी का कहीं पता नहीं चला तो एसओजी के प्रभारी घनश्याम सिंह ने इसकी जानकारी एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र को दी.
वारदात के समय गाड़ी में सो रहे थे एसआई
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को कोतवाली में गाड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दे दिया. सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर बोलेरो की तलाश में शुरू कर दी है. अपनी इज्जत बचाने के लिए एसओजी भी हाथ-पांव मार रही है. चर्चा है कि रविवार की देर शाम कुशीनगर जिले से तबादला होकर आए एक एसआई रात में उसी बोलेरो में सोए हुए थे. देर रात कुछ लोग आए और उन्हें दूसरी जगह सोने की बात कह बोलेरो लेकर चले गए. अब एसआई का कहना है कि वह वाहन चोरों को एसओजी का सदस्य समझकर दूसरी जगह सोने चले गए थे. अभी वह अपना आमद भी नहीं करा पाए थे. जिले में नया होने की वजह से किसी को पहचान नहीं सके.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है. बोलेरो की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी ने मंगलवार को कोतवाली रोड, मोतीलाल रोड, जलकल रोड, विजय टाकिज, न्यू कॉलोनी और सिविल लाइन, कसया रोड पर लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला है. इसके बाद भी पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली है.
पढ़ें: चुनाव आयोग ने बंगाल के रिटर्निंग अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को हटाया
एसओजी की लापरवाही पर उठने लगे सवाल
एसओजी कार्यालय के सामने से चोरी गई बोलेरो से स्पेशल आपरेशन ग्रुप पर सवाल उठने लगे हैं. विभाग के सभी संसाधनों से लैस एसओजी की बोलेरो चोरी होने की सूचना मिलने पर विभाग में हड़ंकप मच गया है. एसओजी ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों के साथ ही गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया के साथ ही बिहार के सीवान, गोपालगंज में पुलिस और मुखबिरों से सम्पर्क किया है. सभी से वाहन के बारे में जानकारी की जा रही है.