जयपुर. रीट पेपर लीक मामले में (REET Paper Leak Case 2021) बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले से तार जुड़े होने के चलते कॉलेज शिक्षा के दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है.
जानकारी के अनुसार, REET पेपर आउट मामले से तार जुड़े होने के कारण (Two Teachers Suspended in REET Paper Leak Case) एचआरडी के सहायक निदेशक डॉ. सुभाष यादव और डॉ. बीएस बैरवा को निलंबित किया गया है. डॉ. सुभाष यादव गणित के और डॉ. बैरवा रसायन शास्त्र के शिक्षक हैं.
बता दें कि REET पेपर आउट मामले को लेकर शनिवार को सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त (Big decision of CM Ashok Gehlot) कर दिया था. जबकि बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा को भी निलंबित किया गया है.
हालांकि, 26 सितंबर 2021 को REET परीक्षा के साथ ही इसका पेपर आउट होने के आरोप लगने लगे थे. उस समय भी एक आरएएस, एक आरपीएस और डीईओ सहित 20 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था.
ये भी पढ़ें- TET exam mark manipulation case: धांधली मामले में IAS अधिकारी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला...
गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा 2021 की परीक्षा एजेंसी थी. बोर्ड ने रीट परीक्षा 2021 का आयोजन 26 सितंबर को किया था. परीक्षा के दिन ही जहां अलवर के दो केंद्रों पर पेपर देरी से पहुंचने को लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था तो वहीं पेपर लीक का प्रकरण सवाई माधोपुर के एक परीक्षा सेंटर से भी सामने आया था.
इसके बाद एसओजी ने तीन जनों को मामले में गिरफ्तार किया था. परीक्षा के दौरान ही चप्पलों में छिपाए गए ब्लू टूथ डिवाइज के मामले बीकानेर, अजमेर सहित कई जगह सामने आए. वहीं, एक अभ्यर्थी की आईडी से दो जगह परीक्षा दिए जाने का मामला भी पकड़ में आया.
वहीं, रीट परीक्षा लीक प्रकरण की जांच कर रही एसओजी ने रीट के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को हिरासत में ले लिया है. पाराशर को एसओजी की टीम दोपहर बाद एसओजी मुख्यालय लेकर पहुंची है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. बर्खास्त किए गए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने ही अपने परिचित पाराशर को रीट परीक्षा का स्टेट को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया था.
पाराशर ने एक गैर सरकारी व्यक्ति राम कृपाल मीणा सहित चार अन्य लोगों को शिक्षा संकुल में रीट पेपर की सुरक्षा और अन्य व्यवस्था देखने के लिए नियुक्त किया था. शिक्षा संकुल के स्ट्रांग रूम से मीणा ने ही रीट का पेपर लीक कर भजनलाल विश्नोई सहित सात अन्य लोगों तक पहुंचाया.
देर शाम तक हो सकती है पाराशर की गिरफ्तारी
पाराशर से एसओजी मुख्यालय में अधिकारियों की ओर से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद देर शाम तक पाराशर को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. वहीं पाराशर से पूछताछ करने के बाद एसओजी बर्खास्त किए गए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली पर भी शिकंजा कस सकती है. जारोली भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए अजमेर से शनिवार दोपहर जयपुर पहुंचे हैं. ऐसे में उन्हें भी पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय बुलाया जा सकता है.
लेवल 2 की जांच कर रही एसओजी
रीट पेपर लीक प्रकरण में एसओजी 26 सितंबर, 2021 को सुबह की पारी में आयोजित की गई लेवल 2 की परीक्षा पत्र के लीक होने के संबंध में जांच कर रही है. एसओजी मुख्यालय में रीट की लेवल 2 परीक्षा पत्र के लीक होने के संबंध में ही प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण में एसओजी उन अभ्यर्थियों का पता लगाने में जुटी हुई है जिन्होंने अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा दी. ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उन्हें अयोग्य घोषित करवा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रकरण में अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 13 अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं रीट लेवल 1 की परीक्षा के संबंध में एसओजी में किसी भी तरह का कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है.