ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर धोली मीणा को रास नहीं आया मुख्यमंत्री का सुझाव, लिख दी यह बड़ी बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एक महिला से अपनी घूंघट हटाने के लिए कहा. उसके साथ ही लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. खासकर सोशल मीडिया पर चर्चित धोली मीणा ने कही ये बात....

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर धोली मीणा
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर धोली मीणा
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घूंघट को लेकर एक महिला को कही बात पर समाज में कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सीएम गहलोत ने बीते दिनों अपने बांसवाड़ा के घाटोल दौरे पर महंगाई राहत शिविर में भाग लेने आई महिला के चेहरे से घूंघट हटाने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि वे उनके भाई हैं और अब परंपरा के नाम पर चली आ रही पुरानी रूढ़ियों को तोड़ने की जरूरत है. मुख्यमंत्री का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, समाज के कई तबकों ने इस पर अपनी राय जाहिर की.

  • घूँघट सिर्फ एक घूँघट ही नहीं होता। यह हमारे राजस्थान कि एक पहचान है।

    पहले की तरह तो अब कोई भी घूँघट नहीं करता। मैं दो गज घूँघट प्रथा का समर्थन भी नहीं कर रही।

    हम घूँघट बड़े बुजुर्गों को इज़्ज़त देने के लिए करती हैं।

    यह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। घूँघट से हमारी सुंदरता… pic.twitter.com/gOLH0mmFlK

    — Dholi Meena (@DholiMeena007) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूरोप के माल्टा में रहने वाली दौसा की बेटी और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर धोली मीणा ने भी इस मसले पर अपनी राय दी. उन्हें सीएम गहलोत की बात रास नहीं आई और धोली ने मुख्यमंत्री को घूंघट पर अपना पैगाम ट्वीट के जरिये पोस्ट कर दिया.

धोली मीणा
धोली मीणा

घूंघट को बताया संस्कृति का अंग : धोली मीणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि घूंघट सिर्फ एक घूंघट नहीं होता है, यह हमारे राजस्थान की पहचान है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब कोई भी घूंघट नहीं करता है. मैं दो गज की घूंघट प्रथा का समर्थन नहीं करती हूं. धोली ने कहा कि हम घूंघट बड़े बुजुर्गों को इज्जत देने के लिए करते हैं. यह हमारी संस्कृति का विभिन्न अंग है और इस घूंघट से हमारी सुंदरता में निखार आती है. जाहिर है कि धोली मीणा को आज इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी के रूप में दुनियाभर में पहचान मिली हुई है. उनका सादगी भरा देसी अंदाज देश-दुनिया के लोगों को लुभाता है. यूरोप के बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच पीली लूगड़ी ओढ़े हुए धोली मीणा को जब देखा गया, तो उन्हें राजस्थानी संस्कृति का प्रतीक बताया गया था. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और सांसद दिया कुमारी ने भी हाल ही में धोली मीणा के इस देसी अंदाज को सराहा था. जो माल्टा में रहकर राजस्थानी संस्कृति, खान-पान और वेशभूषा का प्रचार प्रसार कर रही थी. गौर है कि धोली मीणा के पति लोकेश मीणा भारतीय विदेश सेवा में यूरोप के माल्टा में कार्यरत हैं.

धोली मीणा विदेश की धरती पर राजस्थानी लिबास में
धोली मीणा विदेश की धरती पर राजस्थानी लिबास में

हाल ही में मिला है ब्लू टिक : दिन-ब-दिन सोशल मीडिया पर धोली मीणा की बढ़ती शोहरत के कारण हाल ही में उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिला है. सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम ने धोली मीणा के पेज को वेरीफाई किया है. माल्टा में समुंदर किनारे इस खुशी को उन्होंने जाहिर करते हुए अपना एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमें धोली मीणा ढूंढाड़ी और देसी अंदाज में बता रही हैं कि कैसे उन्हें अपने अकाउंट वेरीफिकेशन की इतला मिली थी. आमतौर पर सिर पर हल्का घुंघट रखने वाली धोली मीणा इस देसी अंदाज की भी चर्चा हर ओर हो रही है.

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घूंघट को लेकर एक महिला को कही बात पर समाज में कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सीएम गहलोत ने बीते दिनों अपने बांसवाड़ा के घाटोल दौरे पर महंगाई राहत शिविर में भाग लेने आई महिला के चेहरे से घूंघट हटाने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि वे उनके भाई हैं और अब परंपरा के नाम पर चली आ रही पुरानी रूढ़ियों को तोड़ने की जरूरत है. मुख्यमंत्री का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, समाज के कई तबकों ने इस पर अपनी राय जाहिर की.

  • घूँघट सिर्फ एक घूँघट ही नहीं होता। यह हमारे राजस्थान कि एक पहचान है।

    पहले की तरह तो अब कोई भी घूँघट नहीं करता। मैं दो गज घूँघट प्रथा का समर्थन भी नहीं कर रही।

    हम घूँघट बड़े बुजुर्गों को इज़्ज़त देने के लिए करती हैं।

    यह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। घूँघट से हमारी सुंदरता… pic.twitter.com/gOLH0mmFlK

    — Dholi Meena (@DholiMeena007) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूरोप के माल्टा में रहने वाली दौसा की बेटी और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर धोली मीणा ने भी इस मसले पर अपनी राय दी. उन्हें सीएम गहलोत की बात रास नहीं आई और धोली ने मुख्यमंत्री को घूंघट पर अपना पैगाम ट्वीट के जरिये पोस्ट कर दिया.

धोली मीणा
धोली मीणा

घूंघट को बताया संस्कृति का अंग : धोली मीणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि घूंघट सिर्फ एक घूंघट नहीं होता है, यह हमारे राजस्थान की पहचान है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब कोई भी घूंघट नहीं करता है. मैं दो गज की घूंघट प्रथा का समर्थन नहीं करती हूं. धोली ने कहा कि हम घूंघट बड़े बुजुर्गों को इज्जत देने के लिए करते हैं. यह हमारी संस्कृति का विभिन्न अंग है और इस घूंघट से हमारी सुंदरता में निखार आती है. जाहिर है कि धोली मीणा को आज इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी के रूप में दुनियाभर में पहचान मिली हुई है. उनका सादगी भरा देसी अंदाज देश-दुनिया के लोगों को लुभाता है. यूरोप के बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच पीली लूगड़ी ओढ़े हुए धोली मीणा को जब देखा गया, तो उन्हें राजस्थानी संस्कृति का प्रतीक बताया गया था. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और सांसद दिया कुमारी ने भी हाल ही में धोली मीणा के इस देसी अंदाज को सराहा था. जो माल्टा में रहकर राजस्थानी संस्कृति, खान-पान और वेशभूषा का प्रचार प्रसार कर रही थी. गौर है कि धोली मीणा के पति लोकेश मीणा भारतीय विदेश सेवा में यूरोप के माल्टा में कार्यरत हैं.

धोली मीणा विदेश की धरती पर राजस्थानी लिबास में
धोली मीणा विदेश की धरती पर राजस्थानी लिबास में

हाल ही में मिला है ब्लू टिक : दिन-ब-दिन सोशल मीडिया पर धोली मीणा की बढ़ती शोहरत के कारण हाल ही में उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिला है. सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम ने धोली मीणा के पेज को वेरीफाई किया है. माल्टा में समुंदर किनारे इस खुशी को उन्होंने जाहिर करते हुए अपना एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमें धोली मीणा ढूंढाड़ी और देसी अंदाज में बता रही हैं कि कैसे उन्हें अपने अकाउंट वेरीफिकेशन की इतला मिली थी. आमतौर पर सिर पर हल्का घुंघट रखने वाली धोली मीणा इस देसी अंदाज की भी चर्चा हर ओर हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.