ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : ग्लेशियर टूटने से 10 की मौत, 384 सुरक्षित निकाले गए, CM ने किया हवाई सर्वे - हिमस्खलन की चपेट में एक बीआरओ कैंप

उत्‍तराखंड में शुक्रवार को हिमस्खलन की चपेट में एक बीआरओ कैंप आ गया, जिसमें फंसे 384 लोगों को अब तक बचाया गया है, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है. वहीं, 10 शव बरामद किए गए है.

जोशीमठ
जोशीमठ
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 8:22 PM IST

जोशीमठ : उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड स्थित नीती घाटी के सुमना में शुक्रवार को ग्लेशियर टूटने की घटना हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अलर्ट जारी कर दिया. जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में रहकर मुख्यमंत्री हादसे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भारतीय सेना ने यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अब तक 384 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है.

  • Uttarakhand avalanche update | 384 people have been rescued, 10 bodies recovered, 8 persons unaccounted for so far: Indian Army pic.twitter.com/ydZbPusNMM

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नीती घाटी के सुमना का हवाई सर्वे किया, यहां पर कल ग्लेशियर टूट गया था.

सीएम रावत ने कहा, BRO अभी काम पर लगी हुई है, लेकिन उनकी कनेक्टिविटी टूटी हुई है. बर्फ बहुत ज़्यादा गिरी है, बर्फ से कई जगह सड़कें ब्लाॅक हैं. आसपास के गांवों और मवेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, केवल सड़क मार्ग पर नुकसान हुआ है.

  • #WATCH | Uttarakhand: CM Tirath Singh Rawat conducts an aerial survey of Sumna area of Joshimath Sector in Chamoli district, where an avalanche occurred yesterday during heavy snowfall. pic.twitter.com/Iq8bz1hFYC

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि ज़िलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया घटनास्थल पहुंचीं.

पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने पर अमित शाह ने लिया संज्ञान

भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड ने कहा है कि चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद वहां फंसे 384 लोगों को अब तक बचाया गया है. ग्लेशियर टूटने का कारण भारी बर्फबारी को माना जा रहा है. हादसे की वजह से जोशीमठ-मलारी हाईवे भी बर्फ से ढक गया है.

रेस्क्यू में जुटी सेना.

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल ट्वीट कर कहा कि हिमस्खलन की घटना के संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. हिमस्खलन की सूचना मिलने के बाद सीमा सड़क संगठन के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे थे और वहां बचाव अभियान शुरू किया था.

जोशीमठ : उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड स्थित नीती घाटी के सुमना में शुक्रवार को ग्लेशियर टूटने की घटना हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अलर्ट जारी कर दिया. जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में रहकर मुख्यमंत्री हादसे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भारतीय सेना ने यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अब तक 384 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है.

  • Uttarakhand avalanche update | 384 people have been rescued, 10 bodies recovered, 8 persons unaccounted for so far: Indian Army pic.twitter.com/ydZbPusNMM

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नीती घाटी के सुमना का हवाई सर्वे किया, यहां पर कल ग्लेशियर टूट गया था.

सीएम रावत ने कहा, BRO अभी काम पर लगी हुई है, लेकिन उनकी कनेक्टिविटी टूटी हुई है. बर्फ बहुत ज़्यादा गिरी है, बर्फ से कई जगह सड़कें ब्लाॅक हैं. आसपास के गांवों और मवेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, केवल सड़क मार्ग पर नुकसान हुआ है.

  • #WATCH | Uttarakhand: CM Tirath Singh Rawat conducts an aerial survey of Sumna area of Joshimath Sector in Chamoli district, where an avalanche occurred yesterday during heavy snowfall. pic.twitter.com/Iq8bz1hFYC

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि ज़िलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया घटनास्थल पहुंचीं.

पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने पर अमित शाह ने लिया संज्ञान

भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड ने कहा है कि चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद वहां फंसे 384 लोगों को अब तक बचाया गया है. ग्लेशियर टूटने का कारण भारी बर्फबारी को माना जा रहा है. हादसे की वजह से जोशीमठ-मलारी हाईवे भी बर्फ से ढक गया है.

रेस्क्यू में जुटी सेना.

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल ट्वीट कर कहा कि हिमस्खलन की घटना के संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. हिमस्खलन की सूचना मिलने के बाद सीमा सड़क संगठन के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे थे और वहां बचाव अभियान शुरू किया था.

Last Updated : Apr 24, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.