ETV Bharat / bharat

बर्फबारी से ठिठुरा उत्तराखंड, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर - उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी

उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी से पर्वतमालाओं ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. वहीं हर्षिल की बर्फबारी एक बार फिर देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

बर्फ की सफेद चादर
बर्फ की सफेद चादर
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 8:49 AM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं बर्फबारी के बाद पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के ढके हुए नजर आ रहे हैं. हर्षिल की बर्फबारी एक बार फिर देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

पर्वतमालाओं ने बर्फ की चादर ओढी

हर्षिल घाटी में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. जिस कारण यहां करीब दो फीट तक बर्फ जम गई. बर्फबारी ने जहां स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, तो वहीं पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. होटल कोरोबारी पर्यटकों को हर्षिल आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

पढ़ें- असम में अरुणोदय योजना की शुरुआत, 17 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी के आठ गांव मुखबा, धराली, हर्षिल, बगोरी, सुक्की, झाला, जसपुर और पुराली में सीजन की दूसरी बर्फबारी हो चुकी है. जहां पहली बर्फबारी में हर्षिल घाटी में अधिक बर्फ नहीं टिक पाई तो वहीं सीजन की दूसरी बर्फबारी से पूरी हर्षिल घाटी ने सफेदी की चादर ओढ ली है.

बीआरओ ने भी गंगोत्री धाम तक आवाजाही के लिए गंगोत्री हाईवे को सुचारू कर दिया है. हालांकि कई स्थानों पर पाला मुसीबत बन रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी घाटी में 2 फीट बर्फ जमी है.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं बर्फबारी के बाद पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के ढके हुए नजर आ रहे हैं. हर्षिल की बर्फबारी एक बार फिर देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

पर्वतमालाओं ने बर्फ की चादर ओढी

हर्षिल घाटी में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. जिस कारण यहां करीब दो फीट तक बर्फ जम गई. बर्फबारी ने जहां स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, तो वहीं पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. होटल कोरोबारी पर्यटकों को हर्षिल आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

पढ़ें- असम में अरुणोदय योजना की शुरुआत, 17 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी के आठ गांव मुखबा, धराली, हर्षिल, बगोरी, सुक्की, झाला, जसपुर और पुराली में सीजन की दूसरी बर्फबारी हो चुकी है. जहां पहली बर्फबारी में हर्षिल घाटी में अधिक बर्फ नहीं टिक पाई तो वहीं सीजन की दूसरी बर्फबारी से पूरी हर्षिल घाटी ने सफेदी की चादर ओढ ली है.

बीआरओ ने भी गंगोत्री धाम तक आवाजाही के लिए गंगोत्री हाईवे को सुचारू कर दिया है. हालांकि कई स्थानों पर पाला मुसीबत बन रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी घाटी में 2 फीट बर्फ जमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.