नई दिल्ली/जयपुर/ शिमला: ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली में आज सीजन का अब तक का सबसे सर्द मौसम (Today the coldest weather of the season ) रहा. यहां का तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया, जो की अब तक का न्यूनतम तापमान (minimum temperature ) बताया जा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से मौसम का मिजाज और भी बुरा है. राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड की चपेट में है. राजस्थान के माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
दिल्ली में छह डिग्री तापमान
दिल्ली की सुबह की शुरुआत धुंध की हल्की चादर और ठिठुरन वाली तेज हवाओं के बीच हुई. आज दिल्ली का तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया, जो की अब तक का न्यूनतम तापमान बताया जा रहा है. इसे पूर्व 12 दिसम्बर को सबसे कम 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
आधा दिसंबर बीत जाने के बाद दिल्ली में शीतलहर का कहर दिखाई पड़ रहा है. बीते दिन जहां पुरे दिन खिली धूप जाड़े में लोगों की राहत का कारण बनी हुई थी, वहीं अचानक मौसम में बदलाव ने दिल्ली वासियों को घर में दुबक कर रहने को मजबूर कर दिया है.
दिल्ली के मौसम में ठंड का आगाज बीती रात से ही दिखना शुरू हो गया था, जिसके चलते दिल्ली के जहांगीरपुरी, बुराड़ी सहित अन्य इलाकों में लोग अलाव जलाकर खुद को गरम रख रहे थे. तापमान में आई अचानक गिरावट से लोग परेशान भी है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बेघर और बेसहारा लोगों को हो रही है.
गौरतलब है कि तेज गति से चल रही हवाओं के कारण ठंड से ठिठुरते लोग काफी कम संख्या में सुबह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी ठंड का कहर यूं ही लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर सकता है.
हिमाचल प्रदेश कड़कड़ाती ठंड
हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के चलते शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जिला के कई हिस्सों में जल स्त्रोत जम चुके हैं. हालांकि बर्फबारी से किसान और बागवान खुश नजर आ रहे हैं. दिसंबर माह में बर्फबारी से सेब के बगीचों में चिलिंग आवर का समय पूरा होता है.
बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. प्रशासन सड़क बहाल करने की कोशिश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार छितकुल, रकछम, नेसङ्ग और हांगरांग घाटी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई है. ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के चलते बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है, जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- Snowfall In Manali: बर्फबारी का लुत्फ उठाने होटल से बाहर निकले सैलानी
जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur abid hussain sadiq) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 दिसंबर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी. जिलाधीश ने (dc kinnaur on weather) आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने आग्रह किया है कि जब तक मौसम खराब है, तब तक यात्रा करने से बचें.
माउंट आबू (राजस्थान) में पारा जमाव बिंदु से तीन डिग्री नीचे
सिरोही के माउंट आबू (Hill Station Mount Abu) में सर्दी थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में बीते दो दिनों से पारा जमाव बिंदु पर था तो शनिवार अलसुबह पारा जमाव बिंदु से तीन डिग्री नीचे (Mount Abu shivers at 3 degree celsius) दर्ज किया गया. दिसंबर में पहली बार माउंट आबू में पारा -3 डिग्री तक गिरा है. तापमान में भारी गिरावट के बाद मैदानी इलाकों में बर्फ जम गई साथ ही नालों में रखा पानी भी जम गया. ठिठुरन बढ़ने से लोगों की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई है.
गुरु शिखर पर तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे
माउंटआबू में पहली बार दिसंबर में तापमान शून्य से 3 डिग्री नीचे पहुंचा है. दूसरी ओर अरावली की उच्चतम चोटी गुरु शिखर पर तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे यानी जमाव बिंदु से 5 डिग्री नीचे तक दर्ज किया गया है.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फ़बारी का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है सिरोही जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. हिल स्टेशन माउंट आबू में जबरदस्त कड़ाके की सर्दी के चलते लोगों की धुजनी छूट गई है. शनिवार का न्यूनतम तापमान माईनस 3 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा . पारे में गिरावट के बाद मैदानी इलाकों में चारों ओर बर्फ ही बर्फ देखी गई. वही घरों के बाहर रखा पानी भी जमा दिखा.
ये भी पढ़ें- Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 145 नये केस, 289 मौतें दर्ज
पहाड़ी इलाकों में बहने नालों में भी पानी जम गया. कड़ाके की ठंड के चलते बच्चों व बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. वहीं माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का मज़ा भी ले रहे हैं.
बीते तीन दिनों से माउंट आबू में लगातार सर्दी का भारी प्रकोप (Mount Abu shivers at 3 degree celsius) देखा जा रहा है. शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रात और सर्द सुबह रही. ठण्ड इतनी जबरदस्त है कि सुबह आठ बजे का तापमान भी माईनस 1 डिग्री दर्ज किया गया.