ETV Bharat / bharat

हिम तेंदुआ लद्दाख का राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन पक्षी घोषित

लद्दाख सरकार ने हिम तेंदुआ को राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को राजकीय पक्षी घोषित किया है. मंगलवार को प्रमुख सचिव (वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण) की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 7:49 PM IST

हिम तेंदुआ
हिम तेंदुआ

लेह : लद्दाख सरकार ( Ladakh Government ) ने हिम तेंदुआ ( Snow Leopard ) को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन ( Black Necked Crane ) को राजकीय पक्षी ( State Bird ) घोषित किया है. इस संबंध में मंगलवार को प्रमुख सचिव (वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण) पवन कोतवाल की ओर से अधिसूचना जारी की गई.

कोतवाल ने एक अधिसूचना में कहा, 'केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल को हिम तेंदुआ को राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को राजकीय पक्षी घोषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है. यह घोषणा अधिसूचना जारी होने के दिन से प्रभावी है.'

पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : अब स्पीति में घूमता दिखाई दिया स्नो लैपर्ड, वीडियो वायरल

बता दें, इससे पहले तत्कालीन जम्मू-कश्मीर में काली गर्दन वाली क्रेन राजकीय पक्षी और कश्मीरी हिरण (हंगुल) राजकीय पशु था.

(पीटीआई-भाषा)

लेह : लद्दाख सरकार ( Ladakh Government ) ने हिम तेंदुआ ( Snow Leopard ) को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन ( Black Necked Crane ) को राजकीय पक्षी ( State Bird ) घोषित किया है. इस संबंध में मंगलवार को प्रमुख सचिव (वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण) पवन कोतवाल की ओर से अधिसूचना जारी की गई.

कोतवाल ने एक अधिसूचना में कहा, 'केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल को हिम तेंदुआ को राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को राजकीय पक्षी घोषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है. यह घोषणा अधिसूचना जारी होने के दिन से प्रभावी है.'

पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : अब स्पीति में घूमता दिखाई दिया स्नो लैपर्ड, वीडियो वायरल

बता दें, इससे पहले तत्कालीन जम्मू-कश्मीर में काली गर्दन वाली क्रेन राजकीय पक्षी और कश्मीरी हिरण (हंगुल) राजकीय पशु था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 1, 2021, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.