ETV Bharat / bharat

चोर की करतूत से आफत में आई जान! पुलिस से बचने के लिए स्नैचर ने निगल ली सोने की चेन - ईटीवी भारत न्यूज

पुलिस और चोर के बीच चूहे बिल्ली का खेल चलता रहता है. लेकिन कभी कभी चोर खुद को पुलिस से बचाने के लिए बेवकूफी वाली हरकत कर देता है. रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही देखने के मिला. क्या है पूरा मामला, जानिए इस रिपोर्ट से.

Thief swallows gold chain to escape police in Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:33 PM IST

रांचीः राजधानी में सुनसान रास्तों से गुजरने वाली महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाने वाले दो स्नैचर्स को पुलिस की टीम ने एक किलोमीटर तक खदेड़कर दबोच लिया. दबोचे गए दो में से एक स्नैचर ने पुलिस से बचने के लिए सोने की चेन ही निगल ली. जिसके बाद उसकी जान पर ही आफत बन आई. अब पुलिस वालों ने ही स्नैचर को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

इसे भी पढ़ें- OMG ! हो रहा था दर्द, एक्स-रे देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, ऑपरेशन करके निकाला ग्लास

क्या है पूरा मामलाः राजधानी में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला सलमान भारी मुसीबत में फंस गया है. शनिवार को रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के पास शातिर स्नैचर सलमान और जफर ने महिला के गले से सोने की चेन झपट लिया, चेन झपटने के बाद दोनों बाइक से फरार होने लगे लेकिन शनिवार को दोनों की किस्मत बेहद खराब थी. वारदात वाले स्थान से कुछ ही दूर मौजूद पीसीआर के जवानों ने जैसे ही महिला का शोर सुना उन्होंने सलमान का पीछा करना शुरू कर दिया. जवानों ने एक किलोमीटर खदेड़ कर सलमान और जफर दोनों को दबोच लिया. जैसे ही सलमान और जफर को पुलिस के जवानों ने दबोचा है पुलिस से बचने के लिए सलमान ने छीनी हुई सोने की चेन को निगल लिया. हालांकि सलमान को सोने की चेन निगलते पुलिसकर्मियों ने देख लिया था, ऐसे में सलमान और जफर तक कोई भी बहाना पुलिस वालों के सामने नहीं चला.

एक्स रे में सोने की चेनः मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा ने पहल करते हुए सलमान के पेट और छाती का एक्स रे करवाया. एक्स रे में साफ-साफ दिखा कि सोने की चेन सलमान की छाती में अटका हुआ है. एक्स रे रिपोर्ट को देखकर सलमान की हालत खराब हो गई. वह पुलिस वालों के सामने हाथ जोड़ने लगा कि उसे बचा लिया जाए नहीं तो वह मर जाएगा. क्योंकि सोने की चेन निकलने की वजह से उसके सीने में दर्द होने लगा था. फिलहाल सलमान को रांची के रिम्स अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती करवाया गया है. रिम्स के डॉक्टर से सलाह मशवरा कर रहे हैं कि उसके छाती सोने की चेन को कैसे निकाला जाए. अगर ज्यादा देर सोने की चेन छाती में फंसी रही तो इन्फेक्शन का खतरा हो जाएगा.

सलमान और जफर का आतंकः हाल के दिनों में सलमान और जफर ने राजधानी में महिलाओं का सोने की चेन पहनकर घर से निकलना मुश्किल कर दिया था. महिलाएं आये छिनतई की शिकार होती थीं. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 2 महीने में कई स्थानों से छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और सलमान भारी मुसीबत में है.

चोरी की बाइक से करते थे छिनतईः सलमान और जफर जिस बाइक से छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे, जांच के क्रम में वह चोरी की निकली है. सलमान को तो पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है लेकिन जफर फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग की वारदात हुई थी उनमें से दोनों ने किन-किन घटना को अंजाम दिए थे.

रांचीः राजधानी में सुनसान रास्तों से गुजरने वाली महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाने वाले दो स्नैचर्स को पुलिस की टीम ने एक किलोमीटर तक खदेड़कर दबोच लिया. दबोचे गए दो में से एक स्नैचर ने पुलिस से बचने के लिए सोने की चेन ही निगल ली. जिसके बाद उसकी जान पर ही आफत बन आई. अब पुलिस वालों ने ही स्नैचर को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

इसे भी पढ़ें- OMG ! हो रहा था दर्द, एक्स-रे देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, ऑपरेशन करके निकाला ग्लास

क्या है पूरा मामलाः राजधानी में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला सलमान भारी मुसीबत में फंस गया है. शनिवार को रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के पास शातिर स्नैचर सलमान और जफर ने महिला के गले से सोने की चेन झपट लिया, चेन झपटने के बाद दोनों बाइक से फरार होने लगे लेकिन शनिवार को दोनों की किस्मत बेहद खराब थी. वारदात वाले स्थान से कुछ ही दूर मौजूद पीसीआर के जवानों ने जैसे ही महिला का शोर सुना उन्होंने सलमान का पीछा करना शुरू कर दिया. जवानों ने एक किलोमीटर खदेड़ कर सलमान और जफर दोनों को दबोच लिया. जैसे ही सलमान और जफर को पुलिस के जवानों ने दबोचा है पुलिस से बचने के लिए सलमान ने छीनी हुई सोने की चेन को निगल लिया. हालांकि सलमान को सोने की चेन निगलते पुलिसकर्मियों ने देख लिया था, ऐसे में सलमान और जफर तक कोई भी बहाना पुलिस वालों के सामने नहीं चला.

एक्स रे में सोने की चेनः मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा ने पहल करते हुए सलमान के पेट और छाती का एक्स रे करवाया. एक्स रे में साफ-साफ दिखा कि सोने की चेन सलमान की छाती में अटका हुआ है. एक्स रे रिपोर्ट को देखकर सलमान की हालत खराब हो गई. वह पुलिस वालों के सामने हाथ जोड़ने लगा कि उसे बचा लिया जाए नहीं तो वह मर जाएगा. क्योंकि सोने की चेन निकलने की वजह से उसके सीने में दर्द होने लगा था. फिलहाल सलमान को रांची के रिम्स अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती करवाया गया है. रिम्स के डॉक्टर से सलाह मशवरा कर रहे हैं कि उसके छाती सोने की चेन को कैसे निकाला जाए. अगर ज्यादा देर सोने की चेन छाती में फंसी रही तो इन्फेक्शन का खतरा हो जाएगा.

सलमान और जफर का आतंकः हाल के दिनों में सलमान और जफर ने राजधानी में महिलाओं का सोने की चेन पहनकर घर से निकलना मुश्किल कर दिया था. महिलाएं आये छिनतई की शिकार होती थीं. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 2 महीने में कई स्थानों से छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और सलमान भारी मुसीबत में है.

चोरी की बाइक से करते थे छिनतईः सलमान और जफर जिस बाइक से छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे, जांच के क्रम में वह चोरी की निकली है. सलमान को तो पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है लेकिन जफर फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग की वारदात हुई थी उनमें से दोनों ने किन-किन घटना को अंजाम दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.