मुंबई: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सांपों की तस्करी का मामला सामने आया है. बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से विदेशी प्रजाति के 11 सांप बरामद किए गए हैं. इन सांपों की तस्करी बिस्किट और केक के पैकेट में छिपाकर की गई थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने वन्यजीव तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से लाए गए विभिन्न नस्लों के महंगे सांपों को केक और बिस्किट के पैकेट में छिपाकर तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ सीमा शुल्क, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
11 विदेशी प्रजाति के सांप जब्त: मिली जानकारी के मुताबिक डीआरआई को संदिग्ध वन्य जीव तस्करी की सूचना मिली थी. उस जानकारी के आधार पर जब आरोपी के सामान की जांच की गई तो नौ अजगर (Python regius) और दो कॉर्न स्नेक (Pantherophis guttatus) पाए गए.
इन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त किया गया. वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग, नवी मुंबई के अधिकारियों द्वारा जांच के बाद, यह पाया गया कि जब्त किए गए सांप और अजगर, विदेशी देशों के हैं इसलिए, यह पाया गया कि आरोपी ने आयात नीति का उल्लंघन किया था. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई 20 दिसंबर को की गई.
वापस बैंकॉक भेजे जाएंगे सांप : वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उप निदेशक द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार, इन सांपों को एयरलाइन (स्पाइसजेट एयरलाइंस) को सौंप दिया गया है और एयरलाइन की मदद से इन्हें वापस बैंकॉक भेजा जाएगा.
इन विदेशी प्रजाति के सांपों को मुंबई लाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में आगे की जांच चल रही है. ये महंगे और दुर्लभ सांप वास्तव में किस लिए भारत लाए गए थे? उनका उपयोग किस लिए किया जाने वाला था? इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ये मामले स्पष्ट हो जाएंगे.