मधुबनी : बिहार के मधुबनी के हरलाखी प्रखंड के बॉर्डर ( Indo- Nepal Border ) पर तैनात गंगौर 48वीं बटालियन कैंप के जवानों ने बुधवार को 11 ड्रोन कैमरों ( Drone Cameras ) के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी विनय कुमार हरलाखी थाने के पिपरौन गांव का निवासी बताया जा रहा है. एसएसबी के जवानों ने उसे हरलाखी पुलिस के हवाले कर दिया है.
एसएसबी के कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की गई है. पूछताछ में उसने बताया कि हरलाखी के दिधिया बॉर्डर से गाड़ी में सभी 11 ड्रोन कैमरे लेकर साहरघाट जा रहा था, पूछताछ में उसने इस मामले में शामिल अन्य 2 लोगों के भी नाम बताए हैं. फिलहाल मामले की गहन छानबीन की जा रही है.
एसएसबी के अधिकारी के अनुसार, आरोपित ने बताया कि वह छह सौ रुपये में साहरघाट में यह ड्रोन पहुंचाने का काम कर रहा था. फिलहाल उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.