बिलासपुर : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली बिलासपुर में आयोजित की (Smriti Irani attack on Gandhi family) गई. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में महतारी हुंकार रैली निकाली गई. इस रैली और मंच स्थल पर लगभग 40 से 45 हजार महिलाएं शामिल (Smriti Irani attack on CM Bhupesh )हुई. प्रदेशभर से आई महिलाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ''कांग्रेस की सरकार हमेशा से ही लोगों को लूटती आई है. देश का विकास करने की वजह कांग्रेस के नेता अपना और अपने परिवार का विकास किए हैं. स्मृति ईरानी ने प्रदेश की जनता को बताया कि राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ महिलाओं के सम्मान में यह रैली आयोजित किए गए है.''
राज्य सरकार के द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ''भूपेश बघेल प्रदेश की चिंता कम और गांधी खानदान की चिंता ज्यादा करते हैं. हम वो है जो घर में घुसकर वार करते हैं. अब तो अंग्रेजी में ए फोर अमेठी और बी फोर बिलासपुर और अब सी फोर छत्तीसगढ़ होगा.''
6 हजार महिलाओं के साथ क्या हुआ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से सीएम भूपेश बघेल को ललकारते हुए कहा कि '' ये वही कांग्रेस के लोग हैं जो हाथों में गंगाजल लेकर छलने निकले है. निर्लज कांग्रेस नेता बताएं छत्तीसगढ़ में 6 हजार महिलाओं के साथ क्या हुआ. उन महिलाओं की हत्या, अत्याचार, अपहरण और उत्पीड़न हुए जिनके रिपोर्ट लिखने में क्यों हाथ कांपते रहे. ये कांग्रेस के लोग हमेशा से ये सोचते रहे है कि जनता की तिजोरी कैसे लूटी जाए .इसमें सरकार की रुचि है. वो भाजपा के सवालों का जवाब नहीं देंगे.'' Smriti Irani attack on Gandhi family
स्मृति ईरानी ने कोरोना को याद करते हुए कहा कि ''जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार लोगों को घरों में मुफ्त अनाज पहुंचाने का काम कर रही थी.उन्हें पेट भर खाना खिलाने का काम कर रही थी और उनकी सहायता कर रही थी. तो वही भूपेश बघेल और उनकी सरकार लोगों के घरों तक शराब पहुंचाने का काम कर रहे थे. केंद्र की सरकार जहां लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रही थी. वहीं राज्य की भूपेश सरकार उन्हें जहर पिला रही थी. भूपेश सरकार आपदा को भी अवसर बना रही थी. इससे पैसा कमाने का काम कर रही थी. मै भूपेश बघेल से पूछना चाहती हूं, कि वो क्यो विपदा की घड़ी को अवसर क्यों बना रहे थे.''Mahtari Hunkar Rally 2022