ETV Bharat / bharat

अंडे का फंडा : मुर्गी ने दिया इतना बड़ा अंडा कि सभी हो गए हैरान - The hen laid 176 grams egg

केरल में एक मुर्गी ने 176 ग्राम का अंडा दिया है. यह सामान्य नहीं है. लिजी जॉर्ज 35 वर्षों से मुर्गी पालन कर रही हैं और वह भी हैरान हैं.

hen lays a very large egg
hen lays a very large egg
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:34 AM IST

कोल्लम : केरल के थ्रीकन्नामंगल की मूल निवासी लिजी जॉर्ज 35 वर्षों से मुर्गी पालन कर रही हैं. सरकार योजना के तहत उन्हें कुछ मुर्गियां मिली थीं, जिसमें ग्रामप्रिया नस्ल की भी मुर्गी थी.

लिजी तब हैरान हो गईं जब एक मुर्गी ने काफी बड़ा अंडा दिया. उसका वजन 176 ग्राम है. लिजी इतने वर्षों से मुर्गी पालन कर रही हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है.

मुर्गी ने 176 ग्राम का अंडा दिया

इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. बता दें कि यह अंडा अन्य नस्लों की तुलना में लगभग दोगुना है.

पढ़ें-हत्या के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने मुर्गी को किया गिरफ्तार

कोल्लम : केरल के थ्रीकन्नामंगल की मूल निवासी लिजी जॉर्ज 35 वर्षों से मुर्गी पालन कर रही हैं. सरकार योजना के तहत उन्हें कुछ मुर्गियां मिली थीं, जिसमें ग्रामप्रिया नस्ल की भी मुर्गी थी.

लिजी तब हैरान हो गईं जब एक मुर्गी ने काफी बड़ा अंडा दिया. उसका वजन 176 ग्राम है. लिजी इतने वर्षों से मुर्गी पालन कर रही हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है.

मुर्गी ने 176 ग्राम का अंडा दिया

इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. बता दें कि यह अंडा अन्य नस्लों की तुलना में लगभग दोगुना है.

पढ़ें-हत्या के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने मुर्गी को किया गिरफ्तार

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.