कोल्लम : केरल के थ्रीकन्नामंगल की मूल निवासी लिजी जॉर्ज 35 वर्षों से मुर्गी पालन कर रही हैं. सरकार योजना के तहत उन्हें कुछ मुर्गियां मिली थीं, जिसमें ग्रामप्रिया नस्ल की भी मुर्गी थी.
लिजी तब हैरान हो गईं जब एक मुर्गी ने काफी बड़ा अंडा दिया. उसका वजन 176 ग्राम है. लिजी इतने वर्षों से मुर्गी पालन कर रही हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है.
इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. बता दें कि यह अंडा अन्य नस्लों की तुलना में लगभग दोगुना है.
पढ़ें-हत्या के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने मुर्गी को किया गिरफ्तार