ETV Bharat / bharat

आगरा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, योगी ने साधा सपा पर निशाना

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आज यूपी विधानसभा चुनाव की जीत का मंत्र रखा गया.

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:34 PM IST

यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक
यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक

लखनऊ : यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में शुक्रवार दोपहर को राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया, जिसे चर्चा के बाद पास कर दिया गया. बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी को जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही विपक्ष पर उन्होंने करारा हमला बोला. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा का एजेंडा हमेशा देश के लिए सर्वोपरि रहा है. वहीं विपक्षी द्वारा देश की सुरक्षा को लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सीएम योगी का सपा पर वार
सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग जिहादी एजेंडे के तहत मूक बधिर बच्चों को निशाना बना रहे थे और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे थे. सीएम ने कहा ये कोई मामूली घटना नहीं थी,बल्कि बहुत बड़ी साजिश रची जा रही थी. समाजवादी पार्टी राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रही. सीएम ने कहा कल आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारेबाजी की है.पहले भी आतंक में शामिल लोगों पर से समाजवादी पार्टी ने मुकदमें वापस लेने में अपनी सहमति जताई थी.

यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

सीएम योगी ने कहा 2022 विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े हैं. विपक्षियों द्वारा मुद्दों को लेकर गुमराह करने का प्रयास भी किया जाएगा. जिसको लेकर सचेत रहने की जरूरत है. जिन परिस्थितियों में हम लोग काम कर रहे हैं. हमें हर एक नागरिक के जीवन और जीविका को बचाना है.

इसे भी पढ़ें- यूपी दहलाने की साजिश में तय थी हर किरदार की भूमिका, कश्मीर के संदिग्ध के संपर्क में था मिनहाज

सीएम ने कहा विपक्ष आज अफवाह फैला रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है. लेकिन जब लोगों की मदद की बारी आई तो कोई सामने नहीं आया. पिछले चार वर्ष में प्रदेश और सात वर्ष में देश के अंदर राजनीति के एजेंडे को बदलते हुए देखा गया है.

लखनऊ : यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में शुक्रवार दोपहर को राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया, जिसे चर्चा के बाद पास कर दिया गया. बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी को जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही विपक्ष पर उन्होंने करारा हमला बोला. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा का एजेंडा हमेशा देश के लिए सर्वोपरि रहा है. वहीं विपक्षी द्वारा देश की सुरक्षा को लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सीएम योगी का सपा पर वार
सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग जिहादी एजेंडे के तहत मूक बधिर बच्चों को निशाना बना रहे थे और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे थे. सीएम ने कहा ये कोई मामूली घटना नहीं थी,बल्कि बहुत बड़ी साजिश रची जा रही थी. समाजवादी पार्टी राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रही. सीएम ने कहा कल आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारेबाजी की है.पहले भी आतंक में शामिल लोगों पर से समाजवादी पार्टी ने मुकदमें वापस लेने में अपनी सहमति जताई थी.

यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

सीएम योगी ने कहा 2022 विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े हैं. विपक्षियों द्वारा मुद्दों को लेकर गुमराह करने का प्रयास भी किया जाएगा. जिसको लेकर सचेत रहने की जरूरत है. जिन परिस्थितियों में हम लोग काम कर रहे हैं. हमें हर एक नागरिक के जीवन और जीविका को बचाना है.

इसे भी पढ़ें- यूपी दहलाने की साजिश में तय थी हर किरदार की भूमिका, कश्मीर के संदिग्ध के संपर्क में था मिनहाज

सीएम ने कहा विपक्ष आज अफवाह फैला रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है. लेकिन जब लोगों की मदद की बारी आई तो कोई सामने नहीं आया. पिछले चार वर्ष में प्रदेश और सात वर्ष में देश के अंदर राजनीति के एजेंडे को बदलते हुए देखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.