आगरा : समाजवादी पार्टी के एक दिवसीय तहसील घेराव प्रदर्शन के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शहर अध्यक्ष वाजिद निसार भी दिखाई पड़ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने सपा का विरोध शुरू कर दिया है
वायरल वीडियो से हिंदूवादियों के निशाने पर सपाई
पंचायत चुनाव में धांधली, कानून व्यवस्था तथा महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरी समाजवादी पार्टी के तहसील घेराव कार्यक्रम ने सपा की अच्छी-खासी किरकिरी करा दी है. मामला आगरा से जुड़ा है. यहां गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने तहसील का घेराव कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं, आगरा की सदर तहसील के घेराव के दौरान सपाइयों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा दिए. बता दें कि प्रदर्शन के बाद इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सपा के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार कार्यकर्ताओं के साथ सदर तहसील का घेराव करने पैदल मार्च करते नज़र आ रहे हैं.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी 'जिंदाबाद' के नारों के साथ 'पाकिस्तान' जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस वीडियो के सामने आने के बाद आगरा के हिंदूवादी संगठनों ने समाजवादी पार्टी और उसके शहर अध्यक्ष वाजिद निसार का विरोध करना शूरू कर दिया है. हिन्दू जागरण मंच ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की प्रशासन से अपील की है.
गुटबाजी की भेंट चढ़ गया सपा का प्रदर्शन
बता दें कि आगरा में समाजवादी पार्टी के एक दिवसीय तहसील घेराव कार्यक्रम में सपा पदाधिकारियों के बीच मन-मुटाव भी नज़र आया. आगरा सपा के कद्दावर नेता अपने -अपने समर्थक गुटों के साथ सदर तहसील का घेराव करने पहुंचे.
वहीं, शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तथा महिला सभा के तमाम गुटों ने प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपा. इससे सपा के अंदर जिले में चल रही अंतर्कलह खुल कर सामने आ गयी. अब इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद सपाई शहर के तमाम हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं.
पढ़ेंः मध्य प्रदेश HC का बड़ा फैसला : दो से ज्यादा बच्चे वाले माता-पिता को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी