चंडीगढ़: पंजाब के चंडीगढ़ शहर में अक्सर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखे जाने की घटना सामने आती है. हैरानी की बात यह है कि देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां एक ओर पूरे शहर में पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा का बंदोबस्त कर रखा है, वहीं दूसरीओर कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिख दिए. इस बार इन अराजक तत्वों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह मेमोरियल पर यह स्लोगल लिखा है.
यहां बाहर बोर्ड पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं. पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. गौरतलब है बीती 24 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस द्वारा बठिंडा में दो जगहों पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखे गए थे. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को बठिंडा में झंडा फहराने वाले थे. लेकिन, उससे पहले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए.
बठिंडा की राष्ट्रीय खाद और महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी की दीवारों पर ये 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखे हुए देखे गए. इस घटना को लेकर एसएसपी बठिंडा ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और उनके द्वारा अधिकांश क्षेत्रों को कवर कर लिया गया है.