ETV Bharat / bharat

एसिड विक्टिम व गंभीर दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए संजीवनी बनेगा स्किन बैंक - skin bank in sawai man singh hospital rajsthan

राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में स्किन बैंक (Skin Bank In Jaipur) तैयार होगा. सुपर स्पेशलिटी सेंटर (SMS Super Speciality Centre) में इसे बनाया जाएगा. आइए इस रिपोर्ट से जानते हैं कि इसकी खासियतें क्या होंगी और किसे लाभ होगा?

jaipur
जयपुर
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 4:39 PM IST

जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से स्किन बैंक (Skin Bank In Jaipur) बनाने की कवायद चल रही है. कई बार उसको लेकर चर्चा हुई लेकिन सही जगह और संसाधनों की कमी के चलते स्किन बैंक ख्वाब ही बना रहा. अब इस ख्वाब की तामील हो रही है. हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में स्किन बैंक तैयार किया जा रहा है.

खासियतें तमाम : इस बैंक में माइनस 20 डिग्री से लेकर माइनस 70 डिग्री तक स्किन को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इससे होगा ये कि एसिड विक्टिम (Acid Victim Treatment In Jaipur Skin Bank) और किसी हादसे में झुलसे मरीज को लाभ मिल सके. सबसे बड़ी बात स्किन बैंक में 6 माह से लेकर 3 साल तक स्किन को सुरक्षित रखा जा सकेगा.

निजी संगठन की मदद से सपना साकार : SMS अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के यूनिट हेड डॉक्टर राकेश जैन बताते हैं कि निजी संगठन ने इस सपने (Skin Bank In Jaipur) को सच करने में मदद की है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक बनाने की कवायद चल रही थी जिसका रास्ता अब साफ हुआ है. दरअसल लंबे समय से जगह और उपकरणों की कमी के कारण यह स्क्रीन बैंक शुरू नहीं हो पा रहा था.

स्किन बैंक से होगा एसिड विक्टिम्स को लाभ

अब रोटरी क्लब के माध्यम से संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं तो जल्दी नए सुपर स्पेशलिटी सेंटर में इस बैंक को शुरू किया जा सकेगा. डॉक्टर जैन ने बताया कि हर साल काफी बड़ी संख्या में हादसों में झुलसे मरीज अस्पताल पहुंचते हैं और अत्यधिक झुलस जाने के कारण कई बार इन्फेक्शन से उनकी मौत भी हो जाती है लेकिन अब स्किन बैंक के बन जाने के कारण ऐसे मरीजों की जान बचाई जा सकेगी.

किसकी ली जा सकती है स्किन : आमतौर पर ब्रेन डेड मरीज के ऑर्गन जरूरतमंद व्यक्तियों को लगाए जाते हैं तो ऐसे में अब इन ब्रेन डेड मरीजों की स्किन भी किसी भी मरीज का जीवन बचा सकेगी? डॉक्टर जैन का कहना है कि ब्रेन डेड हो चुके मरीज की स्किन इस स्क्रीन बैंक (Skin Bank In Jaipur) में सुरक्षित रखी जा सकेगी और इसके लिए अजमेर, उदयपुर बीकानेर, कोटा मेडिकल कॉलेज में ऑर्गन ट्रांसप्लांट रिट्रायबल सेंटर बनाया गया है. ऑर्गन ट्रांसप्लांट रिट्रायबल सेंटर्स पर आने वाले ब्रेन डेड मरीजों की स्किन भी जीवन बचाने में मददगार साबित होगी. डॉक्टर जैन बताते हैं कि इस प्रोसेस में सिर्फ हाथ और पैर की स्किन ही काम में ली जाती है.

एसिड विक्टिम को मिलेगा लाभ : डॉ राकेश जैन का कहना है कि उत्तर भारत का यह सबसे बड़ा स्किन बैंक होगा. यहां एसिड विक्टिम का इलाज भी संभव हो सकेगा. इसके अलावा ऐसे मरीज जो 50 फीसदी से अधिक झुलस चुके हैं उन्हें नया जीवनदान दिया जा सकेगा.

कैसे फैलता है संक्रमण: अत्यधिक झुलस जाने के कारण मरीज के शरीर से प्रोटीन लॉस और इलेक्ट्रोलाइट फ्लूड की कमी होने लगती है. इससे मरीज के शरीर में संक्रमण फैल जाता है. इस तरह के मरीजों की अगर स्किन ड्राफ्टिंग कराई जाएगी तो निश्चित तौर पर संक्रमण रुक सकेगा. हालांकि शरीर कुछ समय बाद यह स्किन रिजेक्ट कर देगा लेकिन इतने समय तक मरीज रिकवर हो चुका होगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के चुरू में असम की युवती से गैंग रेप

क्या होता है स्किन बैंक

प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के गंभीर मामलों में स्किन बैंक बेहद अहम रोल निभाते हैं. जलने या एक्सिडेंट के मामलों में जब बड़े पैमाने पर स्किन पैच या ग्राफ्ट की जरूरत पड़ती है, तब ये स्किन बैंक बेहद काम आते हैं. देशभर में स्किन बैंकों की संख्या बमुश्किल 8-10 हैं. हालांकि प्लास्टिक और रीकंट्रक्टिव सर्जरी में इनकी भूमिका को देखते हुए इनकी मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण है. स्किन की जरूरत ऐसे सभी अस्पताल के प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग को पड़ती है, जहां गंभीर रूप से जले या एक्सिडेंट के मामले अक्सर आते रहते हैं. कई सरकारी अस्पतालों में भी 30 फीसदी और इससे अधिक जलने के मामलों में इलाज किया जाता है.

भारत में पहला स्किन बैंक

नेशनल बर्न सेंटर 5 अक्टूबर 2001 को मुंबई में शुरू किया गया था. त्वचा दान को बढ़ावा देने के लिए 2015 में गंगा हॉस्पिटल स्किन बैंक के शुरू होने तक यह देश का एकमात्र स्किन बैंक था. देश में त्वचा दान करने को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं. जहां ब्रेन डेड व्यक्ति सिर्फ अंगदान कर सकता है, वहीं आंखों और त्वचा का दान केवल प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में ही किया जा सकता है.

जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से स्किन बैंक (Skin Bank In Jaipur) बनाने की कवायद चल रही है. कई बार उसको लेकर चर्चा हुई लेकिन सही जगह और संसाधनों की कमी के चलते स्किन बैंक ख्वाब ही बना रहा. अब इस ख्वाब की तामील हो रही है. हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में स्किन बैंक तैयार किया जा रहा है.

खासियतें तमाम : इस बैंक में माइनस 20 डिग्री से लेकर माइनस 70 डिग्री तक स्किन को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इससे होगा ये कि एसिड विक्टिम (Acid Victim Treatment In Jaipur Skin Bank) और किसी हादसे में झुलसे मरीज को लाभ मिल सके. सबसे बड़ी बात स्किन बैंक में 6 माह से लेकर 3 साल तक स्किन को सुरक्षित रखा जा सकेगा.

निजी संगठन की मदद से सपना साकार : SMS अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के यूनिट हेड डॉक्टर राकेश जैन बताते हैं कि निजी संगठन ने इस सपने (Skin Bank In Jaipur) को सच करने में मदद की है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक बनाने की कवायद चल रही थी जिसका रास्ता अब साफ हुआ है. दरअसल लंबे समय से जगह और उपकरणों की कमी के कारण यह स्क्रीन बैंक शुरू नहीं हो पा रहा था.

स्किन बैंक से होगा एसिड विक्टिम्स को लाभ

अब रोटरी क्लब के माध्यम से संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं तो जल्दी नए सुपर स्पेशलिटी सेंटर में इस बैंक को शुरू किया जा सकेगा. डॉक्टर जैन ने बताया कि हर साल काफी बड़ी संख्या में हादसों में झुलसे मरीज अस्पताल पहुंचते हैं और अत्यधिक झुलस जाने के कारण कई बार इन्फेक्शन से उनकी मौत भी हो जाती है लेकिन अब स्किन बैंक के बन जाने के कारण ऐसे मरीजों की जान बचाई जा सकेगी.

किसकी ली जा सकती है स्किन : आमतौर पर ब्रेन डेड मरीज के ऑर्गन जरूरतमंद व्यक्तियों को लगाए जाते हैं तो ऐसे में अब इन ब्रेन डेड मरीजों की स्किन भी किसी भी मरीज का जीवन बचा सकेगी? डॉक्टर जैन का कहना है कि ब्रेन डेड हो चुके मरीज की स्किन इस स्क्रीन बैंक (Skin Bank In Jaipur) में सुरक्षित रखी जा सकेगी और इसके लिए अजमेर, उदयपुर बीकानेर, कोटा मेडिकल कॉलेज में ऑर्गन ट्रांसप्लांट रिट्रायबल सेंटर बनाया गया है. ऑर्गन ट्रांसप्लांट रिट्रायबल सेंटर्स पर आने वाले ब्रेन डेड मरीजों की स्किन भी जीवन बचाने में मददगार साबित होगी. डॉक्टर जैन बताते हैं कि इस प्रोसेस में सिर्फ हाथ और पैर की स्किन ही काम में ली जाती है.

एसिड विक्टिम को मिलेगा लाभ : डॉ राकेश जैन का कहना है कि उत्तर भारत का यह सबसे बड़ा स्किन बैंक होगा. यहां एसिड विक्टिम का इलाज भी संभव हो सकेगा. इसके अलावा ऐसे मरीज जो 50 फीसदी से अधिक झुलस चुके हैं उन्हें नया जीवनदान दिया जा सकेगा.

कैसे फैलता है संक्रमण: अत्यधिक झुलस जाने के कारण मरीज के शरीर से प्रोटीन लॉस और इलेक्ट्रोलाइट फ्लूड की कमी होने लगती है. इससे मरीज के शरीर में संक्रमण फैल जाता है. इस तरह के मरीजों की अगर स्किन ड्राफ्टिंग कराई जाएगी तो निश्चित तौर पर संक्रमण रुक सकेगा. हालांकि शरीर कुछ समय बाद यह स्किन रिजेक्ट कर देगा लेकिन इतने समय तक मरीज रिकवर हो चुका होगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के चुरू में असम की युवती से गैंग रेप

क्या होता है स्किन बैंक

प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के गंभीर मामलों में स्किन बैंक बेहद अहम रोल निभाते हैं. जलने या एक्सिडेंट के मामलों में जब बड़े पैमाने पर स्किन पैच या ग्राफ्ट की जरूरत पड़ती है, तब ये स्किन बैंक बेहद काम आते हैं. देशभर में स्किन बैंकों की संख्या बमुश्किल 8-10 हैं. हालांकि प्लास्टिक और रीकंट्रक्टिव सर्जरी में इनकी भूमिका को देखते हुए इनकी मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण है. स्किन की जरूरत ऐसे सभी अस्पताल के प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग को पड़ती है, जहां गंभीर रूप से जले या एक्सिडेंट के मामले अक्सर आते रहते हैं. कई सरकारी अस्पतालों में भी 30 फीसदी और इससे अधिक जलने के मामलों में इलाज किया जाता है.

भारत में पहला स्किन बैंक

नेशनल बर्न सेंटर 5 अक्टूबर 2001 को मुंबई में शुरू किया गया था. त्वचा दान को बढ़ावा देने के लिए 2015 में गंगा हॉस्पिटल स्किन बैंक के शुरू होने तक यह देश का एकमात्र स्किन बैंक था. देश में त्वचा दान करने को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं. जहां ब्रेन डेड व्यक्ति सिर्फ अंगदान कर सकता है, वहीं आंखों और त्वचा का दान केवल प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में ही किया जा सकता है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.