बेंगलुरु: बेंगलुरु की हुलीमावु पुलिस ने सुनसान इलाके में लटके एक अज्ञात कंकाल का पता लगाया है. कंकाल हुलीमावु के अक्षय नगर में एक अपार्टमेंट के पीछे सुनसान इलाके में पेड़ पर लटका हुआ मिला है. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान नेपाल की पुष्पा दामी (22) के रूप में हुई है. पुष्पा दामी अपनी पति अमर दामी के साथ हुलीमावु थाना क्षेत्र के अक्षय नगर में रहती थी. अमर की शराब आदी था जिसके कारण अपनी इस आदत से तंग आकर पुष्पा नेपाल लौटना चाहती थी. इसी बात को लेकर सदन में दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी.
पुष्पा अपने पति से नाराज होकर 8 जुलाई को घर से चली गई और वापस नहीं लौटी. पुलिस ने कहा कि अमर दामी ने अपनी पत्नी के लापता होने के संबंध में हुलीमावु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मीडिया से बात करते हुए साउथ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी सीके बाबा ने कहा, 'गुरुवार सुबह करीब 9.30-10 बजे हुलीमावु इलाके में एक अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों से भरी जंगल जैसी जगह में एक इंसान की खोपड़ी और हड्डियां मिलीं. वहां पुरानी चप्पलें, हार और कुछ अन्य चीजें मिलीं. चूंकि यह एक सुनसान इलाका था, जहां लोगों की ज्यादा आवाजाही नहीं थी, ऐसा लगता था कि किसी ने उन चीजों को छुआ नहीं है.
मामले के बारे में बताते हुए डीसीपी ने कहा कि मौके पर मिली सभी वस्तुओं को हमारी फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के अधिकारियों ने जब्त कर लिया था. हमने उनका निरीक्षण करने के बाद पिछले एक साल में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच शुरू की. 8 जुलाई को, हुलीमावु पुलिस स्टेशन में एक महिला के लापता होने का मामला दर्ज किया गया था. नेपाल की यह महिला छह महीने पहले लापता हो गई थी. उसकी दो साल पहले एक नेपाली मजदूर से शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है.
पढ़ें: Kerala Crime News : शराब के नशे में शख्स ने काट लिया पुलिस अफसर का दाहिना कान
पति के शराब पीने की आदत को लेकर दोनों के बीच झगड़ते होते थे. एक दिन महिला घर छोड़ कर चली गई और वापस नहीं लौटी. फिर पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उस समय हलीमावू थाने की पुलिस ने तलाश करने के सभी प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. डीसीपी ने कहा कि शिकायत दर्ज करते समय उसके द्वारा दी गई जानकारी पर, गहन जांच से पता चला कि कंकाल पुष्पा दामी का था और उसने आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें: Chit fund scam in Bengal: बंगाल के बोलपुर में 30 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला