ETV Bharat / bharat

यूपी के बदायूं में दर्दनाक हादसा : ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत - यूपी के बदायूं में दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है.

accident
accident
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:59 PM IST

बदायूं: जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बदायूं आंवला रोड पर ललेई गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में टेंपो सवार 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.

घटना के बाद ग्रामीण लोगों को बचाने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़. वहीं कुछ लोगों ने मृतकों में से एक की शिनाख्त कुंवरगांव क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मुनीश पाल के रूप में की है. बाकी पांच शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यूपी के बदायूं में दर्दनाक हादसा

इस हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पास के गड्ढे में पलट गया. ट्रक के हेल्पर और ड्राइवर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक हादसे में मुनीश, मुरारी, बुंदी, प्रेमलता, सपना, काव्या की मौत हो गई है और मुकेश नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मौके पर अस्पताल पहुंचे जिला पंचायत सदस्य आजम का कहना है कि टेंपो और ट्रक के बीच बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है, मृतकों में एक बच्चा दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. हम लोग भी घटना की जानकारी होने के बाद यहां पर शिनाख्त के लिए ही आए थे.

पूरे मामले पर सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह का कहना है कि 4 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. दो लोगों ने अस्पताल में आकर दम तोड़ा है. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, एक व्यक्ति घायल है जिसका यहां इलाज चल रहा है घटनास्थल पर तीन थाना क्षेत्रों का फोर्स मौजूद है.

पढ़ेंः तेलंगाना पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात साइबर अपराधी, कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी

बदायूं: जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बदायूं आंवला रोड पर ललेई गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में टेंपो सवार 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.

घटना के बाद ग्रामीण लोगों को बचाने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़. वहीं कुछ लोगों ने मृतकों में से एक की शिनाख्त कुंवरगांव क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मुनीश पाल के रूप में की है. बाकी पांच शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यूपी के बदायूं में दर्दनाक हादसा

इस हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पास के गड्ढे में पलट गया. ट्रक के हेल्पर और ड्राइवर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक हादसे में मुनीश, मुरारी, बुंदी, प्रेमलता, सपना, काव्या की मौत हो गई है और मुकेश नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मौके पर अस्पताल पहुंचे जिला पंचायत सदस्य आजम का कहना है कि टेंपो और ट्रक के बीच बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है, मृतकों में एक बच्चा दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. हम लोग भी घटना की जानकारी होने के बाद यहां पर शिनाख्त के लिए ही आए थे.

पूरे मामले पर सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह का कहना है कि 4 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. दो लोगों ने अस्पताल में आकर दम तोड़ा है. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, एक व्यक्ति घायल है जिसका यहां इलाज चल रहा है घटनास्थल पर तीन थाना क्षेत्रों का फोर्स मौजूद है.

पढ़ेंः तेलंगाना पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात साइबर अपराधी, कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.