ETV Bharat / bharat

बिहार के बेगूसराय में धमाका, खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान फटा बम, 6 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी

Bomb Blast In Begusarai: बेगूसराय में बम ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र की है. जहां एक खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में बम ब्लास्ट हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है.खंडहरनुमा घर को सील कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 7:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
बेगूसराय में खंडहरनुमा घर में धमाका, 6 बच्चे जख्मी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक चार बच्चों को चोट आई है. जिनका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. वहीं दो बच्चे गावं में मौजूद हैं. FSL और बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया जा रहा है और खंडहरनुमा घर को सील कर दिया गया है.

बेगूसराय में बम ब्लास्ट में छह बच्चे घायल: घटना के संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव की है. उन्होंने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव के निवासा बैद्यनाथ सिंह के खंडरनुमा घर है. उस घर में कोई नहीं रहता है. खाली घर देखकर गांव के 6 बच्चें खेल रहे थे. उसमें से एक बच्चा गेंद निकालने के लिए घुसा और गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर आया और डिब्बा खोलने के क्रम में दीवार पर पटकने से जोरदार धमाका हो गया.

खंडहरनुमा घर सील: एसपी ने बताया कि बम ब्लास्ट में नीतीश कुमार, सींटू कुमार, भुल्ली कुमारी, अंकुश कुमार, स्वाति कुमारी जख्मी हो गये. आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने खंडहरनुमा घर को सील कर दिया. फिलहाल बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

"खंडरनुमा घर में बम विस्फोट हुआ है. हादसे में छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. चार बच्चों को निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि दो बच्चे का गांव में ही इलाज किया गया. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. सूचना मिलते ही 25 मिनट के अंदर थानाध्यक्ष और एसडीपीओ घटनास्थल पूछकर जांच शुरू कर दी है. FSL टीम को बुलाया जा रहा है और खंडहरनुमा घर को सील कर दिया गया है. बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया जा रहा है." -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ये भी पढ़ें

Begusarai Crime News: बेगूसराय में देसी बम बरामद, दो कट्टा और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय में खंडहरनुमा घर में धमाका, 6 बच्चे जख्मी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक चार बच्चों को चोट आई है. जिनका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. वहीं दो बच्चे गावं में मौजूद हैं. FSL और बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया जा रहा है और खंडहरनुमा घर को सील कर दिया गया है.

बेगूसराय में बम ब्लास्ट में छह बच्चे घायल: घटना के संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव की है. उन्होंने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव के निवासा बैद्यनाथ सिंह के खंडरनुमा घर है. उस घर में कोई नहीं रहता है. खाली घर देखकर गांव के 6 बच्चें खेल रहे थे. उसमें से एक बच्चा गेंद निकालने के लिए घुसा और गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर आया और डिब्बा खोलने के क्रम में दीवार पर पटकने से जोरदार धमाका हो गया.

खंडहरनुमा घर सील: एसपी ने बताया कि बम ब्लास्ट में नीतीश कुमार, सींटू कुमार, भुल्ली कुमारी, अंकुश कुमार, स्वाति कुमारी जख्मी हो गये. आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने खंडहरनुमा घर को सील कर दिया. फिलहाल बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

"खंडरनुमा घर में बम विस्फोट हुआ है. हादसे में छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. चार बच्चों को निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि दो बच्चे का गांव में ही इलाज किया गया. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. सूचना मिलते ही 25 मिनट के अंदर थानाध्यक्ष और एसडीपीओ घटनास्थल पूछकर जांच शुरू कर दी है. FSL टीम को बुलाया जा रहा है और खंडहरनुमा घर को सील कर दिया गया है. बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया जा रहा है." -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ये भी पढ़ें

Begusarai Crime News: बेगूसराय में देसी बम बरामद, दो कट्टा और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.