कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आज (मंगलवार) कहा, दक्षिण बंगाल में अलग-अलग घटनाओं में उन्होंने दो बच्चों समेत छह बांग्लादेशियों को पकड़ा है.
उन्होंने एक बयान में बताया कि हकीमपुर चौकी के पास सोमवार रात को सीमा पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रही दो महिलाओं को बीएसएफ के कर्मियों ने पकड़ा. दोनों महिलाएं कोलकाता जाना चाहती थीं. वे ढाका की हैं और उनकी उम्र 20 साल के आसपास है.
पढ़ें- पौधों की आड़ में करोड़ों के गांजे की तस्करी, दो गिरफ्तार
बीएसएफ के अनुसार, दूसरे मामले में सोमवार को गरजाला में सीमा पार करने का प्रयास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया. वे सभी एक ही परिवार के हैं. उनमें तीन साल और ग्यारह साल के दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. इन बच्चों के पिता ने अधिकारियों को बताया कि वे मुंबई जा रहे थे. उसने कई बार सीमापार करने का दावा किया.
बयान के मुताबिक यह परिवार बांग्लादेश के जेस्सोर जिले का रहने वाला है.
(भाषा)