ETV Bharat / bharat

ख्वाजा साहब आने वाले जायरीन जरूर देखते हैं ये इमारत - khwaja saheb

एक मस्जिद जिसका नाम अढ़ाई दिन का झोपड़ा है, भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. इसका यह नाम क्यों रखा गया इसके पीछे भी 800 साल पुराना इतिहास है. पढ़िए क्या है इतिहास...

khwaja saheb
khwaja saheb
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:33 PM IST

जयपुर : सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से चंद कदमों की दूरी पर अंदरकोट में एक मस्जिद स्थित है, जिसे अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहा जाता है. अपनी खूबसूरती के कारण ये इमारत दुनियाभर में प्रसिद्ध है. अजमेर आने वाले पर्यटक इस इमारत को जरूर देखते हैं.

असल में यह झोपड़ा नहीं, बल्कि एक मस्जिद है जो सैकड़ों साल पुरानी है. यह भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. अजमेर का सबसे पुराना स्मारक भी है. आखिर इस मस्जिद का नाम अढ़ाई दिन का झोपड़ा क्यों रखा गया इसके पीछे भी एक इतिहास है. जो करीब 800 साल पुराना है.

अजमेर की ऐतिहासिक धरोहर- अढ़ाई दिन का झोंपड़ा

1192 ईस्वी में हुआ था अढ़ाई दिन के झोपड़े का निर्माण

इस मस्जिद को 1192 ईस्वी में अफगानी आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी के आदेश पर उसके सेनापति कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था. अढ़ाई दिन का झोपड़े के मुख्य द्वार के बाई ओर संगमरमर का एक शिलालेख है.

इस शिलालेख पर संस्कृत में उस महाविद्यालय का जिक्र है, जिसे चौहानवंश के शासक बीसलदेव ने बनवाया था. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर काफी तादाद में जायरीन जियारत करने के लिए पहुंचते हैं. ये जायरीन अढ़ाई दिन के झोपड़े को देखना नहीं भूलते.

इस मस्जिद में 70 स्तम्भ हैं

अढ़ाई दिन का झोपड़ा में कुल 70 स्तंभ हैं. इन स्तंभों की ऊंचाई करीब 25 फीट है. हर स्तंभ पर खूबसूरत नक्काशी की गई है. 1990 के दशक में यहां मिली पुरा सामग्री को संरक्षित भी किया गया है. इस मस्जिद को नेशनल हेरिटेज में शामिल किया गया है, जिसे जामा अल्तमश मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है.

पढ़ें :- नायाब है लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर दिलकुशा, पढ़ें खास रिपोर्ट

बाहर से आने वाले पर्यटकों की तादाद भी यहां अच्छी खासी है. लाल पत्थरों से तामीर इस ऐतिहासिक इमारत में दिलकश नक्काशी मन मोह लेती है. इमारत के बाहरी हिस्से की तरफ कलामे इलाही लिखा देखा जा सकता है.

इमारत के मेहराब में खूबसूरत अंदाज और बेहतरीन लिखावट में कुरान की आयतें भी दर्ज हैं. पर्यटक जब भी अजमेर जियारत के लिए आते हैं, तो इस मस्जिद में नमाज जरूर अदा करते हैं.

जयपुर : सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से चंद कदमों की दूरी पर अंदरकोट में एक मस्जिद स्थित है, जिसे अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहा जाता है. अपनी खूबसूरती के कारण ये इमारत दुनियाभर में प्रसिद्ध है. अजमेर आने वाले पर्यटक इस इमारत को जरूर देखते हैं.

असल में यह झोपड़ा नहीं, बल्कि एक मस्जिद है जो सैकड़ों साल पुरानी है. यह भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. अजमेर का सबसे पुराना स्मारक भी है. आखिर इस मस्जिद का नाम अढ़ाई दिन का झोपड़ा क्यों रखा गया इसके पीछे भी एक इतिहास है. जो करीब 800 साल पुराना है.

अजमेर की ऐतिहासिक धरोहर- अढ़ाई दिन का झोंपड़ा

1192 ईस्वी में हुआ था अढ़ाई दिन के झोपड़े का निर्माण

इस मस्जिद को 1192 ईस्वी में अफगानी आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी के आदेश पर उसके सेनापति कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था. अढ़ाई दिन का झोपड़े के मुख्य द्वार के बाई ओर संगमरमर का एक शिलालेख है.

इस शिलालेख पर संस्कृत में उस महाविद्यालय का जिक्र है, जिसे चौहानवंश के शासक बीसलदेव ने बनवाया था. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर काफी तादाद में जायरीन जियारत करने के लिए पहुंचते हैं. ये जायरीन अढ़ाई दिन के झोपड़े को देखना नहीं भूलते.

इस मस्जिद में 70 स्तम्भ हैं

अढ़ाई दिन का झोपड़ा में कुल 70 स्तंभ हैं. इन स्तंभों की ऊंचाई करीब 25 फीट है. हर स्तंभ पर खूबसूरत नक्काशी की गई है. 1990 के दशक में यहां मिली पुरा सामग्री को संरक्षित भी किया गया है. इस मस्जिद को नेशनल हेरिटेज में शामिल किया गया है, जिसे जामा अल्तमश मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है.

पढ़ें :- नायाब है लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर दिलकुशा, पढ़ें खास रिपोर्ट

बाहर से आने वाले पर्यटकों की तादाद भी यहां अच्छी खासी है. लाल पत्थरों से तामीर इस ऐतिहासिक इमारत में दिलकश नक्काशी मन मोह लेती है. इमारत के बाहरी हिस्से की तरफ कलामे इलाही लिखा देखा जा सकता है.

इमारत के मेहराब में खूबसूरत अंदाज और बेहतरीन लिखावट में कुरान की आयतें भी दर्ज हैं. पर्यटक जब भी अजमेर जियारत के लिए आते हैं, तो इस मस्जिद में नमाज जरूर अदा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.