वृषभ राशि : सूर्य के सिंह में प्रवेश से एक महीने तक वृषभ राशि के लोगों के लिए संपत्ति खरीदने का अच्छा मौका रहेगा. सरकारी कार्यों से आपको लाभ प्राप्त होगा. माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. जमीन संबंधी कामों में सावधानी बरतें. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
कर्क राशि :
सूर्य अब आपकी राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे. अब एक महीने का समय आपके लिए उम्मीदों से भरा रहेगा. हालांकि परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. आपकी वाणी में कठोरता रहेगी. उपाय - प्रतिदिन गायत्री चालीसा का पाठ करें.
सिंह राशि :
सूर्य अब आपकी राशि में प्रवेश करेंगे. यह एक महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपकी लीडरशिप क्वालिटी बढ़ेगी. हालांकि इस समय आप अहंकारी भी हो सकते हैं. आपको बेहद सोच-समझकर निर्णय लेने चाहिए. उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करना अच्छा रहेगा.
धनु राशि :
सूर्य संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा. कई लोगों का आपको सहयोग मिलेगा. पिता के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. हालांकि पिता की सेहत का ध्यान रखें. उपाय- रविवार के दिन गायों को गुड़ खिलाएं.
कुंभ राशि :
अब सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे. इससे एक महीना आप काफी सामाजिक रहेंगे. इस समय हो सकता है कि किसी से आपके मतभेद बढ़ जाएं, इसलिए आपको ज्यादातर समय मौन ही रहना चाहिए. उपाय - रविवार और सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें. Singh Sankranti rashifal. sankranti august 2023 . ghee sankranti 2023 . ghee sankranti .