ETV Bharat / bharat

Singer Amarjeet jaikar: 'टूथ ब्रश' वाले वायरल सिंगर के आगे सब फेल, अब इंडियन आइडल के मंच पर मचा रहा धमाल - सिंगर हिमेश रेशमिया

बिहार के समस्तीपुर से टूथ ब्रश वाला सिंगर लगातार सुर्खियों में बना है. सोनू सूद के बाद विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया ने गाने का ऑफर दिया है. अमरजीत जयकर इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचने के बाद भावुक भरा पोस्ट जारी कर सभी को धन्यवाद दिया. अभिनेता सोनू सूद के बारे में उसने भावुक भरा पोस्ट लिखा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 5:16 PM IST

  • कोई किसी को "ब्रेक" नहीं देता, भाई. 🙏🏽 ये तो @AmarjeetJaikar3 के हुनर का हक हैं. https://t.co/OgEivA75Mg

    — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर से वायरल सिंगर अमरजीत जयकर अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इतने कम समय में अमरजीत ने अपनी कला को इंडियन आइडल के मंच तक पहुंचाया. अब उसे गाना गाने के लिए कई ऑफर मिलने लगा है. इससे पहले सोनू सूद ने फतेह फिल्म में गाने का ऑफर दिया था. इसके बाद सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी गाना गाने का ऑफर दिया है. अमरजीत की इस सफलता से बिहार के लोगों में खुशी का माहौल हो है.

यह भी पढ़ेंः Viral Singer Amarjeet Jaiker: अमरजीत को किसने डांट-डांटकर किया मोटिवेट, जानिये सफलता के पीछे की इंटरेस्टिंग स्टोरी

विशाल ददलानी ने दिया गाना का ऑफरः वायरल सिंगर अमरजीत ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह इंडियन आइडल के मंच पर नजर आ रहा है. जिसमें वह संगीतकार विशाल ददलानी भी साथ में नजर आ रहे हैं. इस शो के दौरान विशाल ददलानी ने उसे कई गाने का ऑफर दिया है, जिसके बाद अमरजीत का खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. उसमे अपने ट्विटर हैंडल से इसको लेकर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है... ''@Sonusood सर आपके वजह से देखिया क्या हो गया. लव यू सोनू सर.'' अमरजीत ने इस दौरान टोनी कक्कड़, मनोज मुंतशिर शुक्ला, विशाल ददलानी को धन्यवाद दिया है.

हिमेश रेशमिया मेलोडीज के यूट्यूब पर गाना होगा रिलीजः अमरजीत ने एक और पोस्ट किया है, जिसमें वह हिमेश रेशमिया का गाना 'हिमेश के दिल से' और 'तेरी आशिकी ने मेरा' एलबम के लिए गाना गा रहा है. इस गाने में अमरजीत सुरीली आवाज में गाना गा रहा है. इसका वीडियो भी अमरजीत ने शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि 'मुझे बहुत खुशी हो रही है ये बात बताते हुए की मुझे @realhimesh सर ने इंडियन आइडल के मंच पर मेरा गाना सुनकर अपने एल्बम "हिमेश के दिल से" में "तेरी आशिकी ने मेरा 2.0" गाने में मौका दिया. इस मौके के लिए मैं हिमेश सर और इंडियन आइडल को धन्यवाद देना चाहता हूं. जल्द पूरा गाना आएगा हिमेश रेशमिया मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर आने वाला है.

  • मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है ये बात बताते हुए की मुझे @realhimesh सर ने इंडियन आइडल के मंच पर मेरा गाना सुनकर अपने एल्बम "हिमेश के दिल से" में "तेरी आशिकी ने मेरा 2.0" गाने में मौका दिया।
    इस मौके के लिए मैं हिमेश सर और इंडियन आइडल को धन्यवाद देना चाहता हूं।
    ये टीजर है गाने का और… https://t.co/fz2gJ4MSFx pic.twitter.com/H2HFnl0EZK

    — Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) March 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टूथ ब्रश लेकर खेतों में गाया था गानाः बता दें कि 'दिल दे दिया है जान तुझे देंगे, गाने के जरिये सोशल मीडिया पर अमरजीत वायरल हुआ था. अब अमरजीत किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अमीरजीत बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी का रहने वाला है. अमरजीत जयकर के वायरल गाने को सोनू सूद ने न सिर्फ सराहा था बल्कि अपने फ़िल्म फतेह में उसे गाने का मौका भी दे चुके हैं. कुछ दिन पहले ही हाथों में टूथ ब्रश लेकर खेतो में गाना गाते अमरजीत जयकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

  • कोई किसी को "ब्रेक" नहीं देता, भाई. 🙏🏽 ये तो @AmarjeetJaikar3 के हुनर का हक हैं. https://t.co/OgEivA75Mg

    — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर से वायरल सिंगर अमरजीत जयकर अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इतने कम समय में अमरजीत ने अपनी कला को इंडियन आइडल के मंच तक पहुंचाया. अब उसे गाना गाने के लिए कई ऑफर मिलने लगा है. इससे पहले सोनू सूद ने फतेह फिल्म में गाने का ऑफर दिया था. इसके बाद सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी गाना गाने का ऑफर दिया है. अमरजीत की इस सफलता से बिहार के लोगों में खुशी का माहौल हो है.

यह भी पढ़ेंः Viral Singer Amarjeet Jaiker: अमरजीत को किसने डांट-डांटकर किया मोटिवेट, जानिये सफलता के पीछे की इंटरेस्टिंग स्टोरी

विशाल ददलानी ने दिया गाना का ऑफरः वायरल सिंगर अमरजीत ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह इंडियन आइडल के मंच पर नजर आ रहा है. जिसमें वह संगीतकार विशाल ददलानी भी साथ में नजर आ रहे हैं. इस शो के दौरान विशाल ददलानी ने उसे कई गाने का ऑफर दिया है, जिसके बाद अमरजीत का खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. उसमे अपने ट्विटर हैंडल से इसको लेकर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है... ''@Sonusood सर आपके वजह से देखिया क्या हो गया. लव यू सोनू सर.'' अमरजीत ने इस दौरान टोनी कक्कड़, मनोज मुंतशिर शुक्ला, विशाल ददलानी को धन्यवाद दिया है.

हिमेश रेशमिया मेलोडीज के यूट्यूब पर गाना होगा रिलीजः अमरजीत ने एक और पोस्ट किया है, जिसमें वह हिमेश रेशमिया का गाना 'हिमेश के दिल से' और 'तेरी आशिकी ने मेरा' एलबम के लिए गाना गा रहा है. इस गाने में अमरजीत सुरीली आवाज में गाना गा रहा है. इसका वीडियो भी अमरजीत ने शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि 'मुझे बहुत खुशी हो रही है ये बात बताते हुए की मुझे @realhimesh सर ने इंडियन आइडल के मंच पर मेरा गाना सुनकर अपने एल्बम "हिमेश के दिल से" में "तेरी आशिकी ने मेरा 2.0" गाने में मौका दिया. इस मौके के लिए मैं हिमेश सर और इंडियन आइडल को धन्यवाद देना चाहता हूं. जल्द पूरा गाना आएगा हिमेश रेशमिया मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर आने वाला है.

  • मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है ये बात बताते हुए की मुझे @realhimesh सर ने इंडियन आइडल के मंच पर मेरा गाना सुनकर अपने एल्बम "हिमेश के दिल से" में "तेरी आशिकी ने मेरा 2.0" गाने में मौका दिया।
    इस मौके के लिए मैं हिमेश सर और इंडियन आइडल को धन्यवाद देना चाहता हूं।
    ये टीजर है गाने का और… https://t.co/fz2gJ4MSFx pic.twitter.com/H2HFnl0EZK

    — Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) March 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टूथ ब्रश लेकर खेतों में गाया था गानाः बता दें कि 'दिल दे दिया है जान तुझे देंगे, गाने के जरिये सोशल मीडिया पर अमरजीत वायरल हुआ था. अब अमरजीत किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अमीरजीत बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी का रहने वाला है. अमरजीत जयकर के वायरल गाने को सोनू सूद ने न सिर्फ सराहा था बल्कि अपने फ़िल्म फतेह में उसे गाने का मौका भी दे चुके हैं. कुछ दिन पहले ही हाथों में टूथ ब्रश लेकर खेतो में गाना गाते अमरजीत जयकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.