मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास वृंदावन को भगवान श्री कृष्ण की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में पितृ अमावस्या को लेकर एक मेले का आयोजन किया गया था. रविवार की शाम साउथ अफ्रीका की मशहूर गायिका अच्युता गोपी (Singer Achyuta Gopi) धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. इस मेले पहुंची मशहूर गायिका ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी. इस दौरान इस्कॉन मंदिर में भक्त भजनों से मंत्रमुग्ध नजर आए.
प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर की जानी-मानी मशहूर गायिका अच्युता गोपी ने वृंदावन में राधा दामोदर लाल के श्री चरणों में भजन संध्या की हाजिरी लगाई गई. इस दौरान उनके साथ मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लग गया. मंदिर में उनके द्वारा गाए गए भजन को सुनकर भक्त थिरकने लगे. इसके साथ ही मंदिर "भजमन राधे, भजमन राधे" से गूंज उठा. बता दें कि मशहूर गायिका अच्युता गोपी इस्कॉन मंदिर की "भजमन राधे" नामक भजन की गायिका और कलाकार हैं.
सेवक दामोदर चंद्र गोस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य श्री कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में पितृ अमावस्या की पावन वेला पर मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में मशहूर गायिका अच्युता गोपी भी पहुंची थी. गायिका ने मंदिर में एक भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. उन्होंने बताया कि साथ ही ठाकुर राधा दामोदर लाल का विशेष श्रंगार किया गया था. वह अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही ठाकुर राधा दामोदर लाल के लिए 56 भोग भी लगाया गया. इसके अलावा मध्यकालीन वेला में साधु वैष्णव जानों के लिए एक भंडारे का आयोजन किया गया.
यह भी पढे़ं- Vrindavan की बनी तीन मूर्तियां कनाडा के योग सेंटर में होंगी स्थापित
यह भी पढे़ं- Special : कृष्ण भक्ति ने बदला जीवन, वृंदावन में 21 घंटे तक 30 हजार शब्दों में लिखी कविता, बना ये रिकॉर्ड