तिरुवनंतपुरम : प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के कार्यकर्ता को तिरुवनंतपुरम में गिरफ्तार किया गया. कोल्लम के मूल निवासी रऊफ शेरिफ को विदेश से लौटते समय तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. यूपी पुलिस ने रऊफ के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था.
दिल्ली पुलिस ने भी किया एक को गिरफ्तार
इससे पहले छह दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने सिमी के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया था, जो राजद्रोह और गैरकानूनी गतिविधि के मामले में 19 वर्षों से अधिक समय से फरार था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी 58 वर्षीय अब्दुल्ला दानिश उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का मूल निवासी है और अलीगढ़ में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि दानिश सिमी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक है और पिछले 25 वर्षों में कई मुस्लिम युवाओं को संगठन में शामिल करा चुका है. पुलिस ने बताया कि उसे शनिवार को दिल्ली के जाकिर नगर से गिरफ्तार किया गया.