ETV Bharat / bharat

कारोबारी को फ्री में मिले LED बल्ब के होल्डर में था सिम लगा डिवाइस, आतंकी साजिश की आशंका - LED बल्ब के होल्डर में लगा मिला डिवाइस और सिम

यूपी के कौशांबी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिले के एक कारोबारी को फ्री में मिले एलईडी के बल्ब के होल्डर में डिवाइस और सिम लगा मिला है. पुलिस ने होल्डर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

LED
LED
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 7:17 PM IST

कौशांबी : एक कारोबारी को फ्री में मिले LED बल्ब के होल्डर में डिवाइस और सिम लगा मिलने से हड़कंप मच गया है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है. डिवाइस और सिम लगा मिलने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस होल्डर और डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने कारोबारी को बताया कि यह काम आतंकवादी संगठन का हो सकता है. जिसके कारण वह इस डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर जांच करेंगे.


कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा के रहने वाले अनिकेत केशरवानी खाद के कारोबारी हैं. अनिकेत ने एक माह पहले कैम्प से कुछ एलईडी बल्ब खरीदे थे. जिसके बाद 7 अक्टूबर को अनिकेत के पास एक युवक ने फोन किया कि उसे ग्राम उजाला योजना के तहत दो एलईडी बल्ब फ्री मिला है. युवक ने फोन पर ही अनिकेत से पता पूछा और उसके बाद दो युवक उनके घर पहुंच गए, एक फार्म भरवा कर दो एलईडी बल्ब फ्री में दिया. इतना ही नहीं युवकों ने एलईडी बल्ब देने के बाद उसके घर की फोटो भी खींची थी.

LED बल्ब के होल्डर में लगा मिला डिवाइस और सिम

अनिकेत के मुताबिक जिन लोगों ने उसे फ्री में एलईडी बल्ब दिया है, उनके पास 50 से अधिक लोगों की सूची पहले से ही तैयार थी. 3 दिन पहले जब एक बल्ब खराब हो गया और उसे खोला तो वह दंग रह गए. अनिकेत ने देखा कि फोल्डर के अंदर एक डिवाइस लगी हुई है इस डिवाइस पर एयरटेल की सिम भी लगी हुई थी. एलईडी बल्ब के होल्डर में सिम मिलने के बाद अनिकेत दहशत में है. बता दें कि होल्डर के अंदर लगे इलेक्ट्रानिक डिवास में सिम लगा हुआ था. अनिकेत की मानें तो जिले की खुफिया तंत्र और पुलिस कर्मियों ने उससे डिवाइस अपने कब्जे में ले लिया है.

पढ़ेंः सावरकर के पोते रंजीत बोले- मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं

मामला पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू हो गई है. इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिले का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है और वह इस पूरे डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

कौशांबी : एक कारोबारी को फ्री में मिले LED बल्ब के होल्डर में डिवाइस और सिम लगा मिलने से हड़कंप मच गया है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है. डिवाइस और सिम लगा मिलने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस होल्डर और डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने कारोबारी को बताया कि यह काम आतंकवादी संगठन का हो सकता है. जिसके कारण वह इस डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर जांच करेंगे.


कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा के रहने वाले अनिकेत केशरवानी खाद के कारोबारी हैं. अनिकेत ने एक माह पहले कैम्प से कुछ एलईडी बल्ब खरीदे थे. जिसके बाद 7 अक्टूबर को अनिकेत के पास एक युवक ने फोन किया कि उसे ग्राम उजाला योजना के तहत दो एलईडी बल्ब फ्री मिला है. युवक ने फोन पर ही अनिकेत से पता पूछा और उसके बाद दो युवक उनके घर पहुंच गए, एक फार्म भरवा कर दो एलईडी बल्ब फ्री में दिया. इतना ही नहीं युवकों ने एलईडी बल्ब देने के बाद उसके घर की फोटो भी खींची थी.

LED बल्ब के होल्डर में लगा मिला डिवाइस और सिम

अनिकेत के मुताबिक जिन लोगों ने उसे फ्री में एलईडी बल्ब दिया है, उनके पास 50 से अधिक लोगों की सूची पहले से ही तैयार थी. 3 दिन पहले जब एक बल्ब खराब हो गया और उसे खोला तो वह दंग रह गए. अनिकेत ने देखा कि फोल्डर के अंदर एक डिवाइस लगी हुई है इस डिवाइस पर एयरटेल की सिम भी लगी हुई थी. एलईडी बल्ब के होल्डर में सिम मिलने के बाद अनिकेत दहशत में है. बता दें कि होल्डर के अंदर लगे इलेक्ट्रानिक डिवास में सिम लगा हुआ था. अनिकेत की मानें तो जिले की खुफिया तंत्र और पुलिस कर्मियों ने उससे डिवाइस अपने कब्जे में ले लिया है.

पढ़ेंः सावरकर के पोते रंजीत बोले- मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं

मामला पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू हो गई है. इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिले का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है और वह इस पूरे डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.