बरेलीः जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित किया जा रहा सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाले सिख छात्रों द्वारा कड़ा, कृपाण और पगड़ी पहन कर स्कूल आने को लेकर बवाल हो गया. सिख समुदाय के लोगों का आरोप है कि सेंट फ्रांसिस स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ने वाले सिख समुदाय के छात्रों को बुधवार को बुलाकर कहा कि वह कड़ा, कृपाड़ और पगड़ी पहनकर स्कूल में नहीं आएंगे. स्कूल में स्कूल के ड्रेस के अनुसार ही आना होगा. अगर कोई छात्र से धर्म से संबंधित चीजों को पहन कर आएगा तो उसको स्कूल से नाम काट कर बाहर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कानपुर: पैसों के विवाद में ठेकेदार को जिंदा जलाने वाला बिल्डर गिरफ्तार
इस बात की जानकारी होने पर सैकड़ों की तादाद में सिख समुदाय के लोग सेंट फ्रांसिस स्कूल पहुंचे और स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल ने उनके बच्चों को सिख धर्म के पगड़ी, कृपाण, पकड़ा पहनकर आने से मना कर दिया है, जो पूरी तरह से गलत. इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान सिख समुदाय ने काफी देर तक स्कूल में हंगामा किया. बाद में स्कूल के प्रिंसिपल एनीरोज ने अपनी गलती मानते हुए सिख समुदाय के लोगों से माफी मांगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप