चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दूसरे मुख्य आरोपी शार्प शूटर दीपक मुंडी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से यह जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार अमृतसर के सीमावर्ती इलाके अटारी में एंटी गुंडम टास्क फोर्स (Anti-Gundam Task Force) और एसटीएफ (STF) की काफी सक्रियता सुबह से ही देखने को मिली. खबर है कि दोनों के संयुक्त अभियान में मुंडी को काबू करने में सफलता मिली है.
गौरतलब है कि गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मनु और जगरूप सिंह रूपा के एनकाउंटर के बाद शूटर मुंडी रह गया था. जबकि मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 3 अन्य शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को दिल्ली पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मूसेवाला की निर्मम हत्या: बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. घटना के समय मूसेवाला का भाई और दोस्त भी उनके वाहन में सवार थे. अपराधियों ने इस घटना को पंजाब के मानसा जिले में अंजाम दिया था. हमलावरों ने मूसेवाला पर करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को मिली जान से मारने की धमकी