मानसा: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala Murder) का पोस्टमॉर्टम मानसा के सिविल अस्पताल में 5 डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में हुआ. पोस्टमॉर्टम के दौरान परिवार वहां मौजूद रहा. वहीं अस्पताल के बाहर उनके ढेरों प्रशंसक भी मौजूद रहे. मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि उनके पूरे शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया था.
मानसा के सिविल अस्पताल में मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम करने वाले पांच डॉक्टरों की टीम में दो फॉरेसिंक डॉक्टर शामिल थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मूसेवाला के शरीर से दो दर्जन से भी अधिक गोलियों के घाव मिले हैं. इनमें से कुछ आर-पार निकल गईं. यानी हमलावरों ने तब तक फायरिंग की जब तक कि मूसेवाला की जान नहीं निकल गई. वहीं 1 गोली सिर की हड्डी में फंस गई.
जानकारी अनुसार मूसेवाला के पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई गई जिससे किसी भी तरह की लापरवाही न हो सके. वहीं सीएम की तरफ से परिवार की मांग माने जाने के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए माना है. मूसेवाला के हत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाएगी. मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. मामले में उत्तराखंड के देहरादून से छह लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा गया है, जिन्हें पंजाब लाया जा रहा है.
ज्यादा खून बहने से मौत : रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में अत्यधिक खून बहने से मौत बताई जा रही है. इस हत्याकांड में मूसेवाला के प्राइवेट पार्ट में चोट मिली है. जानकारी के अनुसार, विसरा के नमूने आगे की जांच के लिए भेजे गए हैं. मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो जांच : सिमरनजीत मान - मूसेवाला की हत्या लेकर शिरोमणी अकाली दल अमृतसर के नेता सिमरनजीत सिंह मान का बयान सामने आया है. मान ने कहा कि मूसेवाला की उन के साथ कुछ दिन पहले ही फ़ोन पर बातचीत हुई थी और उनको मिलने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि आज वह जा रहे हैं परन्तु मूसेवाला वहां नहीं होगा. उन्होंने इस मामले को लेकर भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कि सुरक्षा वापस लेने का फ़ैसला गलत था जिस कारण यह हादसा हुआ, उनकी सुरक्षा वापस नहीं लेनी चाहिए थी. सिमरनजीत मान ने हत्या की जांच एनआईए या सीबीआई की बजाय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: आरोपियों की मदद करने वाले संदिग्धों को उत्तराखंड STF ने दबोचा, साथ ले गई पंजाब पुलिस
ये भी पढ़ें - मूसेवाला हत्याकांड : सीएम भगवंत मान का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के जज करेंगे जांच