ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद हरियाणा के होटल में रुके थे शूटर, दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया - फतेहाबाद न्यूज़

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार को हिसार में छापेमारी के बाद वीरवार को दिल्ली पुलिस ने फतेहाबाद में छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में लिया है.

होटल मालिक गिरफ्तार  , Delhi Police on Sidhu Moose Wala murder case
होटल मालिक गिरफ्तार , Delhi Police on Sidhu Moose Wala murder case
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 4:55 PM IST

फतेहाबाद: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में छापा (delhi police raid in fatehabad) मारा. इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने होटल सावरियां पैलेस के मालिक समेत 2 युवकों को हिरासत में लिया है. खबर है कि मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर फतेहाबाद के सावरियां पैलेस होटल में (Shooter stayed in Fatehabad hotel) रुके थे. इसलिए होटल संचालक और एक अन्य युवक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने हिसार के किरमारा गांव में छापेमारी कर वहां से दो युवकों को हिरासत में लिया था. उन दो युवकों (सगे भाईयों) के पास से हथियार भी बरामद किए गए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शूटर्स ने इन हथियारों को बैकअप के लिए रखा था. हिसार से पकड़े गए युवकों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने फतेहाबाद में छापा मारकर दो युवकों प्रदीप और पवन को हिरासत (delhi police detained two youth in fatehabad) में लिया है.

इस होटल में रुके थे शूटर
इस होटल में रुके थे शूटर

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला: हिसार के किरमारा गांव रुके थे शूटर प्रियव्रत और अंकित, यहीं से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

इन दोनों पर हत्यारों को पनाह देने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर वारदात के बाद सिरसा रोड पर स्थित होटल में रुके थे. ये होटल प्रदीप नाम ये युवक का (fatehabad hotel owner detained) बताया जा रहा है. जिसे फिलहाल दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदीप के अलावा पवन नाम के युवक को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

फतेहाबाद: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में छापा (delhi police raid in fatehabad) मारा. इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने होटल सावरियां पैलेस के मालिक समेत 2 युवकों को हिरासत में लिया है. खबर है कि मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर फतेहाबाद के सावरियां पैलेस होटल में (Shooter stayed in Fatehabad hotel) रुके थे. इसलिए होटल संचालक और एक अन्य युवक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने हिसार के किरमारा गांव में छापेमारी कर वहां से दो युवकों को हिरासत में लिया था. उन दो युवकों (सगे भाईयों) के पास से हथियार भी बरामद किए गए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शूटर्स ने इन हथियारों को बैकअप के लिए रखा था. हिसार से पकड़े गए युवकों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने फतेहाबाद में छापा मारकर दो युवकों प्रदीप और पवन को हिरासत (delhi police detained two youth in fatehabad) में लिया है.

इस होटल में रुके थे शूटर
इस होटल में रुके थे शूटर

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला: हिसार के किरमारा गांव रुके थे शूटर प्रियव्रत और अंकित, यहीं से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

इन दोनों पर हत्यारों को पनाह देने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर वारदात के बाद सिरसा रोड पर स्थित होटल में रुके थे. ये होटल प्रदीप नाम ये युवक का (fatehabad hotel owner detained) बताया जा रहा है. जिसे फिलहाल दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदीप के अलावा पवन नाम के युवक को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.